Sunday, September 22, 2024
Homecurrent affairsCurrent affairs in hindi | करंट अफेयर्स प्रश्नावली

Current affairs in hindi | करंट अफेयर्स प्रश्नावली

प्रश्न 1-  हाल ही मे राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस कब मनाया गया ?

उत्तर – 1 जुलाई ।

प्रश्न 2- हाल ही मे किसने चैंपियंस 2.O पोर्टल लॉन्च किया ?

उत्तर – नारायण राणे ।

प्रश्न 3- हाल ही मे भारत की पहली पुलिस ड्रोन यूनिट कहा शुरू की गई ?

उत्तर – चेन्नई ।

प्रश्न 4- हाल ही मे कहा गंगा नदी मे वाटर टैक्सी का ट्राइल शुरू किया गया ?

उत्तर – वाराणसी ।

प्रश्न 5- हाल ही मे सरकार ने पशु चिकित्सा दावा के लिए एनओसी देने के लिए कौनसा पोर्टल लॉन्च किया ?

उत्तर – नंदी पोर्टल ।

प्रश्न 6- भारत अब तक का सबसे बड़ा बहुपक्षीय वायु सेना अभ्यास “तरंग शक्ति” का आयोजन कहा करेगा ?

उत्तर – राजस्थान ।

प्रश्न 7- हाल ही मे किसे नंबर 1 प्राइवेट यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया ?

उत्तर – चण्डीगड़ यूनिवर्सिटी ।

प्रश्न 8- हाल ही मे कहा नए हाई कोर्ट परिसर की आधारशिला रखी ?

उत्तर – लद्दाख और जम्मू कश्मीर ।

प्रश्न 9- हाल ही मे भारत का कौनसा बैंक दुनिया का चौथा सबसे मूल्यवान बैंक बना है?

उत्तर – HDFC

प्रश्न 10- हाल ही मे मीडिया कानून को लेकर गूगल कहा स्थानीय समाचारों पर रोक लगाएगा ?

उत्तर – कनाडा ।

प्रश्न 11 – मासिक धर्म की छुट्टी के लिए कानून पारित करने वाला यूरोप का पहला देश कौनसा है?

उत्तर – स्पेन ।

प्रश्न 12- हाल ही मे जारी स्टार्टअप ईकोसिस्टम वैश्विक सूची मे कौन शीर्ष पर रहा ?

उत्तर – सिलिकॉन वेली ।

प्रश्न 13- हाल ही मे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने कहा 04 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का उद्घाटन किया है?

उत्तर – हरियाणा ।

प्रश्न 14- हाल ही मे किस देश ने योग को बढ़ावा देने वाली पहली विदेशी सरकार के रूप मे इतिहास रचा?

उत्तर – ओमान ।

प्रश्न 15- हाल ही मे नाविक दिवस कब मनाया गया ?

उत्तर – 25 जून ।

प्रश्न 16- हाल ही मे साहित्य अकादमी ने हिन्दी भाषा मे बाल साहित्य पुरस्कार किसे प्रदान करने की घोषणा की है ?

उत्तर – सूर्यनाथ सिंह ।

प्रश्न 17- हाल ही मे EUI द्वारा जारी ग्लोबल लिवेलिलिटी इंडेक्स मे कौन शीर्ष पर रहा ?

उत्तर – वियना ।

प्रश्न 18- हाल ही मे किस राज्य की पुलिस ने रात्रि मे अकेले यात्रा करने वाली महिलाओ के लिए नई योजना शुरू की ?

उत्तर – तमिलनाडु ।

प्रश्न 19- हाल ही मे अन्तराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?

उत्तर – जोर्जी गोस्पोंदिनोव ।

प्रश्न 20- हाल ही मे GIFT सिटी लिमिटेड के चेयरमेन के रूप मे किसे नामित किया गया ?

उत्तर – हसमुख अधिया ।

प्रश्न 21- हाल ही मे किस आईआईटी ने विविधता को बढ़ावा देने के लिए खेल कोटा का प्रस्ताव रखा ?

उत्तर – आईआईटी मद्रास ।

- Advertisement -spot_img
Stay Connected
1,000FollowersFollow
2,600SubscribersSubscribe
Must Read
Related post
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

© All rights reserved