Sunday, September 22, 2024
Homecurrent affairsCurrent affairs |करंट अफेयर्स प्रश्नावली

Current affairs |करंट अफेयर्स प्रश्नावली

प्रश्न 1- हाल ही मे हुई घोषणा के अनुसार ट्विटर की नई CEO कौन बनी है?

उत्तर – Linda Yaccarino

प्रश्न 2- हाल ही मे किस बैंक ने कामेश्वर राव कोदावंती को सीएफ़ओ नियुक्त किया ?

उत्तर – एसबीआई

प्रश्न 3- हाल ही मे एनसीसी के उपनिदेशक का भार किसने संभाला ?

उत्तर – वीएम रेड्डी

प्रश्न 4- हाल ही मे किस शहर मे बंदरों के लिए समर्पित बंदर वन बनाया जाएगा ?

उत्तर – लखनऊ ।

प्रश्न 5- हाल ही मे किस राज्य सरकार ने प्रोफेसरों के सेवानिव्रती की आयु बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी है?

उत्तर – जम्मू कश्मीर ।

प्रश्न 6- हाल ही मे गर्मियों मे पनि की कमी की समस्या से निपटने के लिए जल बजट बनाने वाला भारत का पहला राज्य कौनसा बना है?

उत्तर – केरल ।

प्रश्न 7- हाल ही मे Pepsi ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया ?

उत्तर – रणबीर सिंह

प्रश्न 8- हाल ही मे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कौन बने है?

उत्तर – जस्टिस अरुण मिश्रा ।

प्रश्न 9- हाल ही मे हिंदुस्तान यूनिलीवर के एम डी एवं सीईओ कौन बने है?

उत्तर – रोहित जावा ।

प्रश्न 10- हाल ही मे विदेशी श्रमिकों को आकर्षित करने के लिए ‘ Digital nomad strategy ‘ किस देश ने प्रारंभ की है?

उत्तर – कनाडा ।

- Advertisement -spot_img
Stay Connected
1,000FollowersFollow
2,600SubscribersSubscribe
Must Read
Related post
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

© All rights reserved