नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ | सीडीएस अनिल चौहान

देश को आखिर 10 माह के बाद नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिल गया है। यह पद भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत के हेलीकॉप्टर हादसे में निधन के बाद से खाली था। भारत के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को नियुक्त किया गया है। वे इस पद पर नियुक्त होने वाले दूसरे व्यक्ति हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान कौन हैं?

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान का जन्म 18 मई 1961 को उत्तरखंड के पौड़ी में हुआ । वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून,  पूर्व छात्र थे ।

उन्हें  वर्ष 1981 में 11वीं गोरखा राइफल्स में शामिल किया गया । वे मई 2021में थल सेना के उपप्रमुख रहते हुए सेवा निवृत हुऐ। वह अभी एनएसए अजीत डोभाल के नेतृत्व वाले एनएससीएस में सैन्य सलाहकार हैं।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कौन होता है?

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सैन्य प्रमुख होता है। जो तीनो सेनाओं के एकीकरण व संयुक्तता का काम करता है। सीडीएस के पद का स्थाई अध्यक्ष के रूप में सृजन वर्ष 2019 में किया गया था।

इस पद पर 1जनवरी 2020 को जनरल विपिन रावत को नियुक्त किया गया था ।

रक्षा प्रमुख का कार्यकाल 3 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here