Sunday, September 22, 2024
Homecurrent affairsCurrnt affairs | करंट अफेयर्स प्रश्नावली

Currnt affairs | करंट अफेयर्स प्रश्नावली

प्रश्न 1- हाल ही मे विश्व शतरंज दिवस कब मनाया गया ?

उत्तर – 20 जुलाई ।

प्रश्न 2- हाल ही मे अन्तराष्ट्रीय चंद्रमा दिवस कब मनाया गया ?

उत्तर – 20 जुलाई ।

प्रश्न 3- हाल ही मे किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राग प्रकाश नामक पुस्तक का विमोचन किया है?

उत्तर – हिमाचल प्रदेश ।

प्रश्न 4- हाल ही मे इन्वेस्ट इंडिया की MD&CEO कौन बनी है?

उत्तर – सुश्री निवरुति राय ।

प्रश्न 5- हाल ही मे ITC लिमिटेड ने चेयरमेन और प्रबंध निदेशक के रूप मे किसे नियुक्त किया है?

उत्तर – संजीव पुरी ।

प्रश्न 6- हाल ही मे माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की प्रबंध निदेशक कौन बनी?

उत्तर – इरिना घोष ।

प्रश्न 7- हाल ही मे किसने बैडमिंटन मे सबसे तेज प्रदर्शन कर गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है?

उत्तर – सात्विक साईराज ।

प्रश्न 8- हाल ही मे किस देश ने रिकार्ड 190 संशोधनों के साथ भ्रष्टाचार विरोधी विधेयक पारित किया है?

उत्तर – श्री लंका ।

प्रश्न 9- हाल ही मे किसने प्रतिष्ठित अन्तराष्ट्रीय एनी पुरस्कार जीता है?

उत्तर – आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर थलप्पिल प्रदीप को ।

प्रश्न 10- हाल ही मे जारी नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक मे कौन शीर्ष पर रहा ?

उत्तर – तमिलनाडु ।

- Advertisement -spot_img
Stay Connected
1,000FollowersFollow
2,600SubscribersSubscribe
Must Read
Related post
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

© All rights reserved