आज जहां विश्व के लगभग सभी देश कोरोना महामारी से लड़ रहे है। वहीं आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है इस वर्ष यानी 2020 की थीम नर्सों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का समर्थन करना है।
क्या है विश्व स्वास्थ्य दिवस ?
संयुक्त राष्ट्र संघ की अनुषांगिक स्वास्थ्य इकाई के रूप में “विश्व स्वास्थ्य संगठन” की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुई जिसे संक्षेप में हम सब डब्ल्यूएचओ(WHO) के नाम से जानते हैं इसी संस्थान की स्थापना दिवस को, 1950 से प्रतिवर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उद्देश्य
विश्व स्वास्थ्य पर यानी 7 अप्रैल को डब्ल्यूएचओ प्रतिवर्ष एक विशिष्ट स्वास्थ्य संबंधी विषय को प्राथमिकता देता है और उस विषय के बारे में संपूर्ण विश्व को जागरूकता प्रदान कर उस पर सदस्य देशों के साथ विचार-विमर्श करता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन क्या है? (What is WHO ?)
विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना संयुक्त राष्ट्र संघ की अनुषांगिक इकाई के रूप में 7 अप्रैल 1948 को की गई और इसी दिन को यानी 1950 से प्रतिवर्ष डब्ल्यूएचओ विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाता है। डब्ल्यूएचओ का मुख्यालय जिनेवा स्विट्जरलैंड में है । डब्ल्यूएचओ की स्थापना हुई तब उस पर 61 देशों ने इसके सदस्य के रूप में हस्ताक्षर किए डब्ल्यूएचओ की पहली बैठक 24 जुलाई 1948 को हुई। वर्तमान में इसके 194 सदस्य हैं तथा 150 से ज्यादा देशों में क्षेत्रीय कार्यालय स्थित है।
WHO का उद्देश्य एवं कार्य:
डब्ल्यूएचओ का प्रमुख उद्देश्य संपूर्ण विश्व में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं पर सभी देशों को ध्यान केंद्रित करना उस पर विचार विमर्श कर विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से लड़ने के लिए जागरूकता एवं सहायता प्रदान करती है तथा समय-समय पर सदस्य देशों की स्वास्थ्य नीति के निर्धारण में भी अपनी भूमिका अदा करती है। तथा
विश्व स्वास्थ्य संगठन दुनिया में स्वास्थ्य संबंधी मामलों में नेतृत्व प्रदान करने, स्वास्थ्य अनुसंधान एजेंडा को आकार देने, नियम और मानक तय करने, प्रमाण आधारित नीतिगत विकल्प पेश करने, देशों को तकनीकी समर्थन प्रदान करने और स्वास्थ्य संबंधी रुझानों की निगरानी और आकलन करने के लिए जिम्मेदार है।