शनिवार, मार्च 1, 2025
spot_imgspot_img

Uttarakhand Civil Judge Syllabus in hindi |उत्तराखंड सिविल जज सिलेबस 2023

Uttarakhand Civil Judge Syllabus in hindi | उत्तराखंड सिविल जज सिलेबस 2023

उत्तराखंड सिवल जज परीक्षा 2023 के लिए 16 पदों पर भर्ती वज्ञप्ति जारी कर दी गई है । यह परीक्षा 3 चरणों मे आयोजित की जाएगी जो कि इस प्रकार होंगे :

  1.  प्रारम्भिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार की)
  2. मुख्य परीक्षा (परम्परागत प्रकार की अर्थात् लिखित परीक्षा) एवं
  3. मौखिक परीक्षा (व्यक्तित्व परीक्षा)।

उत्तराखंड सिविल जज प्रारम्भिक परीक्षा 2023 सिलेबस ( Uttarakhand civil judge pre syllabus ) :

प्रश्न पत्र विषय अंकसमय
1. भाग 1सामान्य ज्ञान 50 3 घंटे
भाग 2विधि 150
कुल 200 3 घंटे
उत्तराखंड सिविल जज प्रारम्भिक परीक्षा 2023 सिलेबस ( Uttarakhand civil judge pre syllabus )

इन प्रश्न पत्रों के लिए पाठयक्रम निम्न होगा :

भाग 1 सामान्य ज्ञान-

सामान्य ज्ञान भारत और विश्व की विशेषकर विधि जगत में घटित होने वाली दिन-प्रतिदिन की घटनायें सम्मिलित की जायेगी। प्रश्न मुख्यत अन्तर्राष्ट्रीय विधि तटस्थता, नवीनतम लागू विधान विशेषकर भारतीय संविधान, विधि और विकास तथा विधिक मामले परन्तु ये यही तक ही सीमित नहीं होग।

भाग 2: विधि :

क्र..विषय
1सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम,
2.हिन्दू विधि के सिद्धान्त
3.मुस्लिम विधि के सिद्धान्त
4.साक्ष्य अधिनियम
5.दण्ड प्रक्रिया सहिता
6.भारतीय दण्ड संहिता
7.सिविल (दीवानी) प्रक्रिया सहिता

उत्तराखंड सिविल जज मुख्य परीक्षा पाठयक्रम 2022-23 ( Uttarakhand Civil judge mains syllabus):

प्रारम्भिक पारीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सफल अभ्यर्थियों के लिय मुख्य परीक्षा होगी , जो निमलिखित कुल 6 प्रश्न पत्रों के आधार पर होगी:

प्रश्नपत्र क्र. विषय अंक समय
1. वर्तमान परिदृश्य (Present Day)1503 घंटे
2.भाषा (Language)1003 घंटे
3.विधि I (मुख्य विधि) (Substantive Law)200 3 घंटे
4.विधि II (प्रकिया और साक्ष्य ) (Evidence and Procedure)200 3 घंटे
5.विधि III ( राजस्व औरदाण्डिक) (Revenue and Criminal)2003 घंटे
6.कंप्यूटर ऑपरेशन प्रैक्टिकल (computer Operation Practical Examination)1001 घंटे
कुल 9504 दिन
उत्तराखंड सिविल जज मुख्य परीक्षा पाठयक्रम 2023 ( Uttarakhand Civil judge mains syllabus):

उपरोक्त प्रश्न पत्रों के सिलेबस मे निम्नलिखित विषयों का समावेश होगा :

प्रश्नपत्र 1: वर्तमान परिदृश्य (Present Day):

वर्तमान परिदृश्य के प्रश्न पत्र मे निम्न विषयों पर आधारित प्रश्नों को समाविष्ट किया जाएगा :

भारत और विश्व की वर्तमान घटनाएं पर अभ्यर्थियों के ज्ञानकी प्रतिक्रिया के परीक्षण के लिए है।
सामान्यतया वर्तमान परिदृश्य मे विशेष रूप से विधिक क्षेत्र की और उसकी अभिव्यक्ति प्रदर्शित करने वाले प्रश्नों के उत्तर सरल प्रकृति के होंगे जो मुख्यतया:
विधिशास्त्र,
अन्तर्राष्ट्रीय विधि,
तटस्थता (neutrality)
नवीनतम विधायन एवं
विशेष रूप से भारतीय सवैधानिक विधि और विकास
उत्तराखंड सिविल जज मुख्य परीक्षा पाठयक्रम 2023 :प्रश्नपत्र 1: वर्तमान परिदृश्य (Present Day)

प्रश्नपत्र 2:भाषा (Language):

भाषा प्रश्न पत्र पत्र के अंतर्गत निम्न विषय समाविष्ट होंगे

विषय अंक समय
अनुवाद अंग्रेजी से हिन्दी (passage)30
अनुवाद हिन्दी से अंग्रेजी (passage)303 घंटे
अंग्रेजी सार लेखन 40
उत्तराखंड सिविल जज मुख्य परीक्षा पाठयक्रम 2023 : प्रश्नपत्र 2:भाषा (Language)

प्रश्नपत्र 3:विधि प्रश्न पत्र I (मुख्य विधि) (Substantive Law):

क्र.स.विषय
1.सविदा विधि
2.भागीदारी विधि
3.सुखाचार और अपकृत्य विधि
4.सम्पत्ति के अन्तरण से सम्बन्धित जिसमे साम्य का सिद्धान्त भी सम्मिलित है
5.विनिर्दिष्ट अनुतोष
6.न्यास
7.हिन्दू विधि और मुस्लिम विधि के विशेष संदर्भ

प्रश्नपत्र 4:विधि प्रश्न पत्र II प्रकिया और साक्ष्य (Evidence and Procedure):

क्र.स.विषय
1.साक्ष्य विधि
2.दण्ड प्रक्रिया सहिता
3.सिविल प्रक्रिया साहिंता जिसमें अभिवचन के सिद्धान्त भी हैं ।
4.व्यावहारिक मामलो:
जैसे आरोप विरचित करना और विवाद्यक बनाना,
साक्षियों स साक्ष्य ग्रहण करने का तरीका
निर्णय लेखन एवं मामलो को सामान्यतया व्यवहृत करना
परन्तु यह इन्हीं विषयों तक सीमित नहीं होगा।

प्रश्नपत्र 5:विधि प्रश्न पत्र III राजस्व औरदाण्डिक) (Revenue and Criminal):

क्र.स.विषय
1.उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि सुधार अधिनियम
(जैसा कि उत्तराखण्ड मे लागू है)
2.भारतीय दण्ड सहिता
टिप्पणी: अभ्यर्थियों से यह अपेक्षा होगी कि
वह विधि के समस्त प्रश्न पत्रों के उत्तर देते समय नवीनतम निर्णय तथा महत्वपपू मामलों को उनमें
उल्लिखित करे।

प्रश्नपत्र 6:कंप्यूटर ऑपरेशन प्रैक्टिकल बेसिक ज्ञान (computer Operation Practical Examination):

इस प्रश्न पत्र मे कंप्युटर की बेसिक ज्ञान का परीक्षण किया जाएगा । इसमे न्यूनतम 40 अंक लाना अनिवार्य है अन्यथा मुख्य परीक्षा की अन्य उत्तर पुस्तिका चेक नहीं की जाएगी । इसकी विषय वस्तु निम्न होगी ;

क्र.स.विषय
1.Windows and internet
2.M.S. – word
3.M.S. – Access
4.M.S. – Excel
5.M.S. – Power Point
NOTE:हर एक विषय से एक प्रश्न होगा
प्रत्येक प्रश्न में सिस्टम पर की जाने वाली पाँच क्रियाएँ होंगी जिनमें से प्रत्येक में चार अंक होंगे। आउटपुट का प्रिंटआउट लिया जाएगा और मूल्यांकन के लिए दिया जाएगा।
Each question shall have five actions to be performed on the system each having four marks. Printout of the output shall be taken and given for evaluation
प्रश्नपत्र 6:कंप्यूटर ऑपरेशन प्रैक्टिकल बेसिक ज्ञान (computer Operation Practical Examination):

व्यक्तित्व परीक्षा (VIVA VOICE):

व्यक्तित्व परीक्षा (VIVA VOICE) कुल 100 अंक के लिए होगी जिसमे निम्न स्तर के प्रश्न होंगे- व्यक्तित्व परीक्षा न्यायिक सेवा में सेवायोजन के लिए अभ्यर्थी की उपयुक्तता उसके विद्यालय, महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय के अभिलेखो और उसके बौद्धिक, मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के सन्दर्भ में देखी जायेगी। उसके सम्मुख जो प्रश्न रखे जायेंगे वह सामान्य प्रकृति के होंगे और यह आवश्यक नहीं होगा कि वे शैक्षिक अथवा विधिक प्रकृति के ही हो ।

Uttarakhand judiciary/ Civil judge syllabus pdf download here

FAQ:

Q.उत्तराखंड सिविल जज की प्रारम्भिक परीक्षा कितने नंबर की होती है ?

 

ANS. 200

Q क्या उत्तराखंड सिविल जज मे नेगटिव मार्किंग होती है ?

 

ANS. हाँ (एक चौथाई1/4 )

Q.उत्तराखंड सिविल जज 2023 की लास्ट डेट कब है ?

 

ANS. 21/03/2023

Q. उत्तराखंड सिविल जज की सैलरी कितनी होती है ?

 

ANS.₹ 77840 – 136520 प्रति माह

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts

© All rights reserved