मंगलवार, मई 13, 2025
होमEvidence act 1872Section 15 of evidence act in hindi | धारा 15 साक्ष्य अधिनियम...

Section 15 of evidence act in hindi | धारा 15 साक्ष्य अधिनियम | धारा 15 क्या है ?

Section 15 of evidence act in hindi | धारा 15 साक्ष्य अधिनियम | धारा 15 क्या है ?

धारा 15. कार्य आकस्मिक या साशय था इस प्रश्न पर प्रकाश डालने वाले तथ्य- जब कि प्रश्न यह है कि कार्य आकस्मिक या साशय था [या किसी विशिष्ट ज्ञान या आशय से किया गया था, तब यह तथ्य कि ऐसा कार्य समरूप घटनाओं की आवली का भाग था जिनमें से हर एक घटना के साथ वह कार्य करने वाला व्यक्ति सम्पृक्त था, सुसंगत है।

दृष्टांत

(क) क पर यह अभियोग है कि अपने गृह के बीमे का धन अभिप्राप्त करने के लिए उसने उसे जला दिया। ये तथ्य कि क कई गृहों में एक के पश्चात् दूसरे में रहा जिनमें से हर एक का उसने बीमा कराया, जिनमें से हर एक में आग लगी और जिन अग्निकांडों में से हर एक के उपरान्त क को किसी भिन्न बीमा कार्यालय से बीमा धन मिला, इस नाते सुसंगत हैं कि उनसे यह दर्शित होता है कि वे अग्निकांड आकस्मिक नहीं थे।

(ख) ख के ऋषियों से धन प्राप्त करने के लिए क नियोजित है। क का यह कर्तव्य है कि वही में अपने द्वारा प्राप्त राशियां दर्शित करने वाली प्रविष्टियां करे। वह एक प्रविष्टि करता है जिससे यह दर्शित होता है कि किसी विशिष्ट अवसर पर उसे वास्तव में प्राप्त राशि से कम राशि प्राप्त हुई। स कम राशि प्राप्त हुई प्रश्न यह है कि क्या यह मिथ्या प्रविष्टि आकस्मिक थी या साशय । ये तथ्य कि उसी बही में क द्वारा की हुई अन्य प्रविष्टियां मिथ्या हैं और कि हर एक अवस्था में मिथ्या प्रविष्टि के
के पक्ष में है सुसंगत है।

(ग) ख को कपटपूर्वक कूटकृत रुपया परिदान करने का क अभियुक्त है। प्रश्न यह है कि क्या रुपए का परिदान आकस्मिक था । ये तथ्य किख को परिदान के तुरन्त पहले या पीछे क ने ग, घ और क को कूटकृत रुपए परिदान किए थे इस नाते सुसंगत हैं कि उनसे यह दर्शित होता है कि ख को किया गया परिदान आकस्मिक नहीं था।


व्याख्या (explanation)

भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 की धारा ऐसे मामलों मे जिनमे यह प्रश्न होता है कि कोई कार्य आशय के साथ किया गया था या आकस्मिक घटना के परिणाम रूप से हुआ और ऐसा कार्य कई घटनाओं के क्रम मे समान रूप से घटित हुआ और  ऐसा कार्य करने वाला व्यक्ति उन सब घटनाओं से संबंधित था, तब यह सुसंगत तथ्य होगा ।  जैसे दृष्टांत क मे बताया गया है कि एक व्यक्ति एक बीमा की राशि पाने के लिए अपने  कई घरों मे एक-एक  आग द्वारा जल दिया कर्ता था इसमे यह तथ्य सुसंगत होगा कि घटना आशयपूर्वक या विशिष्ट ज्ञान के साथ किया गया था ।

 

Related articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most popular

Latest

Subscribe

© All rights reserved