शनिवार, मार्च 1, 2025
spot_imgspot_img

MP SET Law syllabus in Hindi | एमपी सेट लॉ सिलेबस

Table of contents [hide]

MP SET Law syllabus in Hindi | एमपी राज्य पात्रता परीक्षा लॉ सिलेबस

मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा(MPSET) – 2022-23 प्रश्न पत्र – II

विषयः विधि

पाठ्यक्रम

MP SET LAW SYLLABUS 2023| एमपी सेट लॉ सिलेबस 2023

यूजीसी नेट ला (UGC NET LAW )मे दो पेपर होंगे प्रथम प्रश्न पत्र मे शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता संबंधी प्रश्न शामिल होंगे। दूसरा प्रश्न पत्र विधि संबंधी होगा ।

एमपी सेट लॉ सिलेबस (MP SET LAW SYLLABUS)

पेपर प्रश्न पत्र प्रश्न अंक समय
I शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता 50 100 3 घंटे
II विधि 100 200 दोनों पेपर के लिए 180 मिनट
  कुल 150 300 3 घंटे (180 मिनट )

एमपी सेट पेपर I सिलेबस (MP SET LAW PAPER 1 SYLLABUS) 

इस प्रश्न पत्र का उद्देश्य परीक्षार्थी की शिक्षण एवं शोध क्षमताओं को ज्ञात करना है । इसके अंतर्गत 10 इकाइयों मे प्रत्येक से  5 प्रश्न होंगे जो 2 अंक का होगा तथा कुल 100 अंक का होगा । इसमे निम्न विषयों से प्रश्न समाविष्ट होंगे –

इकाई 1 शिक्षण अभिवृत्ति

    • शिक्षण अवधारणाएं, उद्देश्य, शिक्षण का स्तर (स्मरण शक्ति, समझ और विचारात्मक). विशेषताएं और मूल अपेक्षाएं
    • शिक्षार्थी की विशेषताएं: किशोर और वयस्क शिक्षार्थी की अपेक्षाएं (शैक्षिक, सामाजिक / भावनात्मक और संज्ञानात्मक व्यक्तिगत भिन्नताएँ शिक्षण प्रभावक तत्त्व : शिक्षक, सहायक सामग्री, संस्थागत सुविधाएं, शैक्षिक वातावरण
    • उच्च अधिगम संस्थाओं में शिक्षण की पद्धति अध्यापक केंद्रित बनाम शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति. ऑफ लाइन बनाम ऑन-लाइन पद्धतियां (स्वयं स्वयंप्रभा मूक्स इत्यादि)।
    • शिक्षण सहायक प्रणाली: परंपरागत आधुनिक और आई सी टी आधारित।
    • मूल्यांकन प्रणालिया मूल्यांकन के तत्त्व और प्रकार, उच्च शिक्षा में विकल्प आधारित क्रेडिट
    • प्रणाली में मूल्यांकन, कंप्यूटर आधारित परीक्षा, मूल्यांकन पद्धतियों में नवाचार।

इकाई 2 शोध अभिवृति 

    • शोध: अर्थ, प्रकार और विशेषताएं, प्रत्यक्षवाद एवं उत्तर प्रत्यक्षवाद शोध के उपागम
    • शोध पद्धतियां प्रयोगात्मक, विवरणात्मक, ऐतिहासिक गुणात्मक एवं मात्रात्मक
    • शोध के चरण:
    • शोध प्रबन्ध एवं आलेख लेखन: फार्मेट और संदर्भ की शैली शोध में आई सी टी का अनुप्रयोग
    • शोध नैतिकता

 

इकाई 3 बोध:

    • एक गद्यांश दिया जाएगा, उस गद्यांश से पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देना होगा।

 

इकाई 4 संप्रेषण

    • संप्रेषण संप्रेषण का अर्थ, प्रकार और अभिलक्षण
    • प्रभावी संप्रेषण वाचिक एवं गैर – वाचिक, अन्तः सांस्कृतिक एवं सामूहिक संप्रेषण, कक्षा-
    • संप्रेषण
    • प्रभावी संप्रेषण की बाधाएं
    • जन-मीडिया एवं समाज

इकाई – -5 गणितीय तर्क और अभिवृत्ति

    • तर्क के प्रकार
    • संख्या श्रेणी, अक्षर श्रृंखला, कूट और संबंध
    • गणितीय अभिवृत्ति (अंश, समय और दूरी, अनुपात, समानुपात, प्रतिशतता, लाभ और हानि व्याज और छूट, औसत आदि)

इकाई 6 युक्तियुक्त तर्क

    • युक्ति के ढांचे का बोध युक्ति के रूप,
    • निरुपाधिक तर्कवाक्य का ढाँचा, अवस्था और आकृति,
    • औपचारिक एवं अनौपचारिक युक्ति दोष,
    • भाषा का प्रयोग, शब्दों का लक्ष्यार्थ और वस्त्वर्य,
    • विरोध का परंपरागत वर्ग युक्ति के प्रकार,
    • निगमनात्मक और आगमनात्मक पुक्ति का मूल्यांकन और विशिष्टीकरण
    • अनुरूपताएं
    • वेण का आरेख : तर्क की वैधता सुनिश्चित करने के लिए वे आरेख का सरल और बहुप्रयोग
    • भारतीय तर्कशास्त्र ज्ञान के साधन
    • प्रमाण : प्रत्यक्ष, अनुमान, उपमान, शब्द, अर्थापत्ति और अनुपलब्धि। अनुमान की संरचना, प्रकार, व्याप्ति, हेत्वाभामा

 

इकाई 7 आंकड़ों की व्याख्या

    • आंकड़ों का स्रोत, प्राप्ति और वर्गीकरण
    • गुणात्मक एवं मात्रात्मक आकडे
    • चित्रवत वर्णन (वार-चार्ट, हिस्टोग्राम, पाई-बार्ट, टेवल चार्ट और रेखा चार्ट) और आंकड़ों का
    • मान- चित्रण
    • ओकड़ों की व्याख्या आंकड़े और सुशासन

 

इकाई 8 – सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आई सी टी)

    • आई सी टी सामान्य संक्षितियां और शब्दावली
    • इंटरनेट, इन्ट्रानेट, ई-मेल, श्रव्य दृश्य कांफ्रेसिंग की मूलभूत बातें
    • उच्च शिक्षा में डिजिटल पहले आई सी टी और सुशासन

 

इकाई- 9 लोग, विकास और पर्यावरण

    • विकास और पर्यावरण: मिलेनियम विकास और संपोषणीय विकास का लक्ष्य मानव और पर्यावरण संव्यवहार नृजातीय क्रियाकलाप और पर्यावरण पर उनके प्रभाव
    • पर्यावरणपरक मुद्दे: स्थानीय, क्षेत्रीय और वैश्विक, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, अपशिष्ट (ठोस, तरल, बायो मेडिकल, जोखिमपूर्ण, इलैक्ट्रानिक) जलवायु परिवर्तन और इसके सामाजिक आर्थिक तथा राजनीतिक आयाम
    • मानव स्वास्थ्य पर प्रदूषकों का प्रभाव
    • प्राकृतिक और उर्जा के स्रोत, सौर, पवन, मृदा, जल, भू-ताप, बायो-मास, नाभिकी और बन
    • प्राकृतिक जोखिम और आपदाएं न्यूनीकरण की युक्तियां पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम (1986), जलवायु परिवर्तन संबंधी राष्ट्रीय कार्य योजना,
    • अन्तर्राष्ट्रीय समझौते / प्रयास मोट्रीयल प्रोटोकॉल, रियो सम्मलेन, जैव विविधता सम्मेलन,
    • क्योटो प्रोटोकॉल, पेरिस समझौता, अंतरराष्ट्रीय सौर संधि

इकाई 10 उच्च शिक्षा प्रणाली

    • उच्च अधिगम संस्थाएं और प्राचीन भारत में शिक्षा स्वतंत्रता के बाद भारत में उच्च अधिगम और शोध का
    • उद्भव
    • भारत में प्राच्य, पारंपरिक और गैर-पारंपरिक अधिगम कार्यक्रम
    • व्यावसायिक / तकनीकी और कौशल आधारित शिक्षा
    • मूल्य शिक्षा और पर्यावरणपरक शिक्षा नीतियां, सुशासन, राजनीति और प्रशासन

 

एमपी सेट लॉ पेपर II सिलेबस (MP-SET law paper syllabus) 

पेपर 2 अर्थात प्रश्न पत्र का भाग II जो अनिवार्य होगा जिसमे 100 प्रश्न विधि से 200 अंक के होंगे । जो निम्न इकाइयों से पूछे जाएंगे –

इकाई-I विधिशास्त्र

    • विधि के स्रोत एवं प्रकार
    • विधिशास्त्र की शाखाएं
    • विधि और नैतिकत
    • अधिकार एवं कर्तव्य की संकल्पानाएं
    • विधिक व्यक्तित्व
    • सम्पत्ति, स्वामित्व एवं कब्जे की अवधारणा
    • दायित्व की संकल्पना
    • विधि, गरीबी एवं विकास
    • वैश्वविक न्याय
    • आधुनिकतावाद एवं उत्तर आधुनिकतावाद

इकाई II संवैधानिक एवं प्रशासनिक विधि

    • उद्देशिका, मौलिक अधिकार तथा कर्त्तव्य, राज्य की नीति निदेशक तत्व
    • संघ और राज्य कार्यपालिका तथा उनमें परस्परिक सम्बन्ध
    • संघ और राज्य विधायकाएं और विधायी शक्तियों का वितरण
    • न्यायपालिका
    • आपातकालीन उपबन्ध
    • कुछ राज्यों के सम्बन्ध में अस्थायी, संक्रमण कालीन तथा विशेष उपबन्ध
    • भारत का निर्वाचन आयोग
    • प्रशासनिक विधि की प्रकृति, विस्तार क्षेत्र एवं महत्त्व 9. नैसर्गिक न्याय का सिद्धान्त
    • प्रशासनिक कृत्य का न्यायिक पुनरीक्षण आधार

इकाई-III लोक अन्तर्राष्ट्रीय विधि एवं अन्तर्राष्ट्रीय मानवता विधि

    • अन्तर्राष्ट्रीय विधि परिभाषा, स्वरूप तथा आधार –
    • अन्तर्राष्ट्रीय विधि के स्रोत
    • राज्यों एवं सरकारों की मान्यता
    • राष्ट्रीय, अप्रवासी, शरणार्थी तथा आन्तरिक रूप से विस्थापित व्यक्ति
    • प्रत्यर्पण और शरण
    • संयुक्त राष्ट्र तथा इसके अंग
    • अन्तर्राष्ट्रीय विवादों का निपटारा 8. विश्व व्यापार संगठन
    • अन्तर्राष्ट्रीय मानवता विधि (आई.एच.एल), कंवेशन्स तथा पोटोकाल्स
    • आई. एच. एल. का कार्यान्यवयन चुनौतियाँ

इकाई-IV अपराध विधि

    •  आपराधिक दायित्व के सामान्य सिद्धान्त एक्टस रस्स तथा मेन्सरिया, व्यक्ति और समूह के दायित्व, रचनात्मक दायित्व
    • अपराध के चरण और इनकोट अपराध
    • सामान्य अपवाद
    • शरीर के विरुद्ध अपराध
    • राज्य के विरुद्ध अपराध तथा आतंकबाद
    • सम्पत्ति के विरुद्ध अपराध
    • महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराध 8. मादक औषधि व्यापार एवं कुटरचना
    • लोक शान्ति के विरुद्ध अपराध
    • दण्ड के प्रकार और सिद्धान्त, अपराध पीडित व्यक्ति की क्षतिपूर्ति
    • प्रयत्न उत्प्रेरण तथा आपराधिक षडयन्त्र

इकाई-V अपकृत्य विधि एवं उपभोक्ता संरक्षण

    • अपकृत्य का स्वरूप एवं परिभाषा
    • अपकृत्य दायित्व के सामान्य सिद्धान्त
    • सामान्य बचाव
    • विशेष अपकृत्य उपेक्षा, उपताप, अतिचार, मानहानि
    • क्षति की दूरस्थता
    • कठोर और पूर्ण दायित्व
    • राज्य का अपकृत्व दायित्व
    • अपभोक्ता संक्षरण अधिनियम 1986, परिभाषा, उपभोक्ता के अधिकार निवारण तंत्र
    • मोटर यान अधिनियम, 1998 त्रुटि हीनता दायित्व, तृतीय पक्षकार बीमा एवं दावा अधिकरण
    • प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 कुछ करारों का प्रतिषेद प्रभावशाली स्थिति का दुरपयोग – संयोजनों का विनिमयन

इकाई VI वाणिज्य विधि

    • संविदा तथा ई-संविदा के अनिवार्य तत्त्व
    • संविदा-भंग, संविदा की व्यर्थता, शून्य एवं शून्यकरणीय करार
    • संविदा तथा अर्द्ध संविदा के मानक स्वरूप
    • विशिष्ट संविदाएं उपनिधान, गिरवी, क्षतिपूर्ति, गारंटी तथा एंजेसी
    • माल विक्रय अधिनियम, 1881
    • साझेदारी तथा सीमित दायित्व साझेदारी 7. परक्राम्य लिखित अधिनियम, 1881
    • कम्पनी विधि कम्पनी का गठन, प्रोस्पेक्टस, शेयर, तथा डेवेंचर 9. कम्पनी विधि निदेशक एवं मीटिंग
    • कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व

इकाई-VII परिवारिक विधि

    • स्रोत एवं शाखाएँ
    • विवाह और विवाह विच्छेद
    • वैवाहिक उपचार : विवाद बिच्छेद और विवाह विच्छेद के सिद्धान्त
    • विवाह संस्था के बदलते आयाम लिव-इन-रिलेशनशिप
    • विवाह और विवाह विच्छेद से सम्बन्धित विदेशी डिकी की भारत में मान्यता
    • भरण-पोषण, डावर, खीधन
    • दत्तक ग्रहण, संरक्षकता और अभिस्वीकृति
    • उत्तराधिकार एवं बिरासत
    • वसीयत, दान तथा वक्फ
    • समान सिविल संहिता

इकाई-VIII पर्यावरण एवं मानव अधिकार विधि

    • पर्यावरण तथा पर्यावरण प्रदूषण का अर्थ और संकल्पना
    • अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण विधि तथा यू.एन. काफ्रेन्सिस
    • भारत में पर्यावरण संरक्षण की संवैधानिक एवं विधिक संरचना
    • भारत में पर्यवरणीय प्रभाव आकलन तथा खतरनाक अपशिष्ट पदार्थ का नियन्त्रण
    • राष्ट्रीय हरित अधिकरण
    • मानव अधिकारों की संकल्पना एवं विकास
    • सार्वभौमिकतावाद एवं सांस्कृतिक सापेक्षताबाद
    • अन्तर्राष्ट्रीय बिल ऑफ राइटस
    • समूह अधिकार महिलाएं, बच्चे, अन्यथा योग्य व्यक्ति, वरिष्ठ व्यक्ति, अल्पसंख्यक एवं कमजोर वर्ग
    • भारत में मानवाधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचितजाति, राष्ट्रीय जनजाति आयोग राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एन.सी.बी.सी)

इकाई – IX बौद्धिक सम्पदा अधिकार एवं सूचना प्रौद्योगिकी विधि

    • बौद्धिक सम्पदा की अवधारणा तथा अर्थ
    • बौद्धिक सम्पदा के सिद्धान्त
    • बौद्धिक सम्पदा से सम्बन्धित अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेशन्स
    • प्रतिलिप्याधिकार तथा पड़ोस के अधिकार विषय वस्तु, सीमाएँ तथा अपवाद, उल्लंघन तथा -उपचार
    • एकस्व (पेटेंट) की विधि- एकस्व की पात्रता, एकस्व प्रदान करने की प्रक्रिया, सीमाएँ तथा अपवाद, उल्लंघन तथा उपचार
    • व्यापार चिह्न की विधि, व्यापार चिह्नि का पंजीकरण, व्यापार चिह्न के प्रकार उल्लंघन तथा पासिंग ऑफ उपचार
    • भौगोलिक उपदर्शन का संरक्षण
    • जैव विविधता तथा परम्परागत ज्ञान
    • सूचना प्रौद्योगिकी विधि – डिजिटल हस्ताक्षर तथा इलेक्ट्रानिक हस्ताक्षर, इलैक्ट्रोनिक शासन, इलैक्ट्रानिक अभिलेख, ग्राहको के कर्तव्य
    • साईबर अपराध, शास्ति तथा न्याय निर्णयन

इकाई-X तुलनात्मक लोक विधि एवं शासन प्रणाली

    • तुलनात्मक विधि प्रासंगिकता, प्रविधि तुलना करने में आने वाली समस्याएं और चिन्ताएं
    • सरकार के रूप अध्यक्षीय एवं संसदीय एकात्मक तथा संघात्मक
    • संघवाद के मॉडल यू.एस.ए. कनाडा और भारत
    • विधि का शासन औपचारिक तथा मौलिक संस्करण –
    • शक्तियों का पृथक्करण भारत, यू.के. यू.एस.ए. तथा फ्रांस –
    • न्यायपालिका की स्वंत्रता न्यायिक सक्रियता और जवाबदेह भारत, यू.के व यू.एस.ए.
    • संवैधानिक समीक्षा की पद्धति भारत. यू. एस. ए., स्विजरलैण्ड तथा फ्रांस
    • संविधान का संशोधन भारत. यू. एस. ए. तथा दक्षिणी अमेरिका
    • ओबुइज्मैन- स्वीडन, यू. के तथा भारत
    • खूली सरकार एवं सूचना का अधिकार यू. एम. ए. यू. के और भारत
 

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts

© All rights reserved