शनिवार, मार्च 1, 2025
spot_imgspot_img

MP Civil Judge recruitment 2022-23 in hindi | mpcj vacancy 2022

हाल ही में मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने मध्यप्रदेश न्यायिक सेवा के अधीन वर्ष 2022 के लिए सिविल जज जूनियर डिवीजन के 199 पदों के लिए भर्ती विज्ञप्ति जारी कर । ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

 

 

Overview
भर्ती संस्थान  मध्यप्रदेश हाई कोर्ट (mphc)
पद नाम सिविल जज जूनियर डिवीजन
विज्ञापन संख्या  NOTIFICATION No. 113/ परीक्षा /सी जे /2022 
कुल पद  199(61+138)
वेतन  ₹ 77840 – 136520
आवेदन का ढंग  ऑनलाइन 
जॉब का प्रकार सरकारी म.प्र. राज्य शासन 
अंतिम तिथि 24.06.2023
सिविल जज जूनियर डिवीजन 2023 का नवीनतम पाठयक्रम  click here
mp civil judge vacancy 2022

 

MP civil judge vacancy 2022-23 Post Details,

केटेगरी पदों की संख्या (2022) बैक्लॉग पद
UR 31 17
SC 09 11
ST 12 109
OBC 09 01
कुल 61 138
एमपीसीजे 2023

Eligibility & Qualification for MP civil judge vacancy:

अर्हता :

  • भारत का नागरिक हो
  • 21 से 35 वर्ष की आयु का हो,
  • भारतीय विधिज्ञ परिषद्‌ द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक की उपाधि सामान्य एवं ओबीसी के लिए 70 % तथा एससी व एसटी 50 %अंकों के साथ धारण करता हो ।
  • विधि में पांच/ तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में उत्कृष्ट शैक्षणिक कैरियर के साथ कोई असाधारण विधि स्नातक की समस्त परीक्षाओं में प्रथम प्रयास में एवं किसी भी सेमेस्टर/ वर्ष में बिना पूरक(बिना किसी ATKT के ) परीक्षा दिये।
  • विधि की स्नातक की उपाधि में अपेक्षित % न होने की दशा में 3 वर्ष तक अधिवक्ता के रूप में निरंतर प्रैक्टिस की हो।
  • अधिवक्ता के रूप में निरन्तर प्रेक्टिस की अवधि की संगणना अभ्यर्थी के प्रावघिक नामांकन की दिनांक से, इस शर्त की अध्यधीन रहते हुए की जावेगी कि उसने प्रावधिक नामांकन होने के दो वर्ष के भीतर ऑल इंडिया बार परीक्षा (जहाँ परीक्षाआयोजित हुई हो एवं कालावधि को आवश्यक समयावधि के रूप में संगणना कियेजाने से मुक्त न किया गया हो) उत्तीर्ण कर “प्रेक्टिस प्रमाण पत्र” प्राप्त किया हो।
  • अभ्यर्थियों को जिला न्यायालय में प्रेक्टिस करने की दशा में संबंधित जिले के प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा अथवा उच्च न्यायालय के समक्ष प्रेक्टिस करने की दशा में, प्रिंसिपल रजिस्ट्रार /रजिस्ट्रार (न्यायिक) द्वारा अथवा जहाँ अभ्यर्थी द्वारा प्रेक्टिस कीजा रही हो, वहाँ के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष /सचिव द्वारा जारी “निरन्तर प्रेक्टिस करने का प्रमाण पत्र” (एदापिट्वाट 0 (०पएिपठ005 शिघलीटट) मी प्रस्तुत करना होगा ।
  • निरंतर विधि व्यवसाय के प्रमाण पत्र के समर्थन में अभ्यर्थी को प्रत्येक वर्ष की 06 (छ) ऐरो मामलों की आदेश पत्रिकायें / आदेशों / निर्णयों की प्रमाणित प्रतिलिपियाँ, जिनमें अभ्यर्थी का नाम अधिवक्ता के रूप में दर्शित हो रहा हो, प्रस्तुत करनी होंगी |
  • मामलों की आदेश पत्रिकायें प्रस्तुत किये जाने की दशा में ऐसी आदेश पत्रिकाओं से यह अवश्य दर्शित होना चाहिए कि उक्त दिनांक को मामले में कुछ सारवान कार्यवाही हुई है।

 

एमपी सिवल जज (प्रवेश स्तर ) 2022-23 के लिए आवेदन की प्रक्रिया

  • पहले आयोग की वेबसाईट  www.MPHC.gov.in पर विज़िट करें । 
  • step 2 : recruitment > online application के विकल्प को चुने
    • step 3: पेज लोड होने के बाद प्रारम्भिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रैशन पर क्लिक करें ।
  • step 4: रजिस्ट्रैशन के बाद ऑलरेडी  रजिस्टर्ड पर क्लिक करें और id पासवर्ड दर्ज करें ।
  • step 5: लॉगिन के बाद आवेदन को पूरा करें ।

एमपी सिवल जज (प्रवेश स्तर ) 2023 के लिए आवेदन की फीस:

  • सामान्य वर्ग व अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए : ₹ 977/- + portal fees 40+gst 
  • छत्तीसगढ़ मूल निवासी आरक्षित वर्ग : ₹ 577
  • भुगतान के ढंग : Online

एमपी सिवल जज (प्रवेश स्तर ) 2022-23 के लिए चयन प्रक्रिया

  • बहु विकल्पीय ऑन लाइन प्रारभिक परीक्षा के पास होन पर मुख्य परीक्षा के लिए उत्तीर्ण
  • मुख्य परीक्षा लिखित होगी इसे उत्तीर्ण करने पर साक्षात्कार
  • साक्षात्कार

एमपी सिवल जज (प्रवेश स्तर ) 2022-23 की मत्वपूर्ण दिनांक

ईवेन्ट  दिनांक 
अनलाइन आवेदन प्रारभ  17/11/2023(9PM)
आवेदन करने की अंतिम तिथि  18/12/2023(9PM)
आवेदन मे त्रुटि सुधार 22/12/23/ 12 :00 PM
आवेदन मे त्रुटि सुधार अंतिम तिथि 24 /12/23/ 11 :59 PM
ऑनलाइन प्रारम्भिक परीक्षा 14/01/2024
प्रारम्भिक परीक्षा  का परिणाम 26/02/2024
मुख्य परीक्षा  30-31/03/2024
मुख्य परीक्षा  का परिणाम 10/05/2024
साक्षात्कार बाद मे सूचित 
MP civil judge vacancy 2023 important dates

 

एमपी सिवल जज (प्रवेश स्तर ) 2022 की मत्वपूर्ण लिंक

इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए Join Telegram Click here
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्रइब करे  Click here
एमपी सिवल जज (कनिष्ठ खंड) 2023 के अनलाइन आवेदन  Click here
मध्यप्रदेश हाई कोर्ट (mphc) की आधिकारिक वेबसाईट  Click here
एमपी सिवल जज (प्रवेश स्तर ) 2022 विज्ञापन Click here
MP civil judge vacancy 2023

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts

© All rights reserved