शनिवार, मार्च 1, 2025
spot_imgspot_img

Mp Adpo Syllabus In Hindi | MP Adpo Revised Syllabus 2022 |सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा पुनरीक्षित पाठ्यक्रम

Mp Adpo Syllabus In Hindi

सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा
पुनरीक्षित पाठ्यक्रम

Mp adpo exam scheme
परीक्षा योजना

 

अ ) अंक योजना MARKS SCHEME : 

 ऑफलाइन परीक्षा OMR SHEET BASED पूर्णांक अवधि
 खंड ‘ अ ‘ मध्यप्रदेश, राष्ट्रीय एवं
अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सामान्य
   150     3 घंटे
खंड- ‘ ब ‘ विधि
   300
                                                    योग    450
साक्षात्कार     50
                                            कुल अंक    500

 

प्रश्न पत्र योजना( Question papers schemt)

 

1. खंड ( अ ) विषय – मध्यप्रदेश का सामान्य ज्ञान के 35 प्रश्न भारत का सामान्य ज्ञान से – 10 प्रश्न

विश्व का सामान्य ज्ञान से -5 प्रश्न ,

इस प्रकार खंड – ‘ अ ‘ में 50 प्रश्न होंगे जो प्रत्येक 3 अंक का होगा ।

2.खंड (B) विधि विषय से संबंधित प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न होंगे । जो 100×3 = कुल 300 अंक का होगा

3. इस तरह खण्ड ‘अ ‘ तथा खण्ड ब में कुल 150 प्रश्न होंगे जो कुल 450 अंक के होंगे।

4. इंटरव्यू के 50 मार्क्स होंगे जिसके लिए न्यूनतम पासिंग अंक निर्धारित नहीं है।

5.प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ ( बहुविकल्पीय ) प्रकार का होगा । प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प ( A , B , C , D ) होगें । अभ्यर्थी को उक्त विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करना होगा ।

 

( स ) चयन प्रक्रिया : 1 ) चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में एक प्रश्न पत्र की ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा ।

2 ) ऑफलाइन

 

परीक्षा उपरांत परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों और उसके मॉडल उत्तरों की कुंजी तैयार कर आयोग की वेबसाइट www.mppsc.nic.in तथा www.mppsc.com पर प्रकाशित कर ऑनलाइन पद्धति से 07 दिवस की अवधि में आपत्तियाँ प्राप्त की जाएँगी । अभ्यर्थी प्रति प्रश्न आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क तथा पोर्टल शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन आपत्तियाँ जमा कर सकेंगे । अवधि के पश्चात किसी भी अभ्यावेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा । समिति द्वारा आपत्तियों पर विचार कर निम्नानुसार कार्यवाही की जाएगी

1. ऐसे प्रश्न जिनका मॉडल कुंजी में गलत उत्तर दिया गया है और प्रश्न के वैकल्पिक उत्तरों में दूसरा सही उत्तर उपलब्ध है तब मॉडल कुंजी को संशोधित किया जाएगा ।

2. आपत्तियों के आधार पर निम्नानुसार पाए गए प्रश्नों को प्रश्नपत्र से विलोपित किया जाएगा :

• ऐसे प्रश्न जिसका दिये गये विकल्पों में सही उत्तर न हो ।

ऐसे प्रश्न जिसका दिये गये विकल्पों में एक से अधिक सही उत्तर हो अथवा एक से अधिक विकल्पों में सही उत्तर की पुनरावृत्ति हो

• प्रश्न के हिन्दी तथा अंग्रेजी अनुवाद में भिन्नता हो जो प्रश्न को सार्थक रूप से प्रभावित करता हो । विषय विशेषज्ञों द्वारा समस्त अभ्यावेदनों पर विचार करने के पश्चात् मॉडल कुजी बनाई जाएगी तथा आयोग की वेबसाइट www.mppsc.nic.in तथा www.mppsc.com पर प्रकाशित की जाएगी । अंतिम उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड होने के पश्चात कोई अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा । उपरोक्तानुसार समिति द्वारा विलोपित किए गए प्रश्नों को छोड़कर शेष प्रश्नों के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर अभ्यर्थियों का मूल्यांकन कर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा ।

3 ) ऑफलाइन परीक्षा में प्राप्तांक के गुणानुक्रम के आधार पर विभिन्न प्रदर्गों हेतु विज्ञापित रिक्तियों के • अधिकतम 3 गुना तथा समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में अभिलेख प्रस्तुत करने हेतु सफल घोषित किया जाएगा ।

4 ) ऑफलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण होने हेतु आवेदक को ऑनलाइन परीक्षा में 40 % अंक खंड ‘ अ ‘ तथा खंड – ‘ ब ‘ में पृथक पृथक प्राप्त करना अनिवार्य होगा । मध्यप्रदेश क अधिसूचित अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं निःशक्तजन श्रेणी के आवेदकों को ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण होने हेतु 10-10 प्रतिशत अंकों की छूट दी जाएगी इस प्रकार उक्त श्रेणी के आवेदकों को ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण होने हेतु न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा ।

5 )  ऑफलाइन परीक्षा परिणाम के साथ ही अभिलेख प्रेषण हेतु अंतिम तिथि निर्धारित कर परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से उनकी अर्हता से संबंधित सभी अभिलेख प्राप्त किए जाएँगे तथा कंवल उन्हीं अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा जो अभिलेखों की सूक्ष्म जाँच उपरान्त अर्ह पाए जाएँगे ।

( 6 ) साक्षात्कार में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को चयन के लिये अनई माना जाएगा । साक्षात्कार के लिए आवेदकों को बुलाने के संबंध में आयोग का निर्णय अंतिम होगा । अर्हताधारी अभ्यथियों को व्यक्तिगत रूप से ई – मेल / SMS द्वारा सूचना भेजी जाएगी । आयोग की वेबसाइट www.mppscdemo.in . www.mppsc.nic.in तथा www.mppsc.com पर भी उपलब्ध रहेगा ।

7 ) उपर्युक्त पदों पर अंतिम चयन ऑफलाइन प्रतियोगी परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के श्रेणीवार गुणानुक्रम आधार पर होगा ।

8 ) आयोग की परीक्षा प्रणाली में पुनर्मूल्यांकन / पुनर्गणना का कोई प्रावधान नहीं है । इस विषय में प्राप्त अभ्यावेदनों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी ।

Syllabus Of MP ADPO exam

सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा पाठ्यक्रम 

[ASSISTANT DISTRICT PUBLIC PROSECUTION OFFICER EXAMINATION ]

( Section – ‘ A ‘ ) -General Knowledge of Madhya Pradesh , National and International level
( खण्ड – ‘ अ ‘ ) – मध्यप्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सामान्य ज्ञान-

1 . मध्यप्रदेश का इतिहास, संस्कृति एवं साहित्य

[1. History culture and literature of M.P.]

  •   मध्यप्रदेश के इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएँ, प्रमुख राजवंश [ Important Historical events and Major dynasties of M.P.]
  •  स्वतंत्रता आन्दोलन में मध्यप्रदेश का योगदान[Contribution of Madhya Pradesh in the Independence movements]
  • मध्यप्रदेश की कला एवं संस्कृति ।[Art , Architecture and culture of M.P.]
  • मध्यप्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ एवं बोलियाँ[Main Tribes and Dialects of M.P.]
  • प्रदेश के प्रमुख त्याहार , लोक संगीत एवं लोक कलाएँ । [Main festivals , folk music and folk art of M.P.]
  • मध्यप्रदेश के प्रमुख साहित्यकार एवं उनकी रचनाए ।[ Important literary figures of M.P. and their literature .]
  • मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल मध्यप्रदेश के प्रमुख व्यक्तित्व [Main Tourist places of M.P.]

2 . मध्यप्रदेश का भूगोल [Geography of the Madhya Pradesh]

  • मध्यप्रदेश के वन , पर्वत तथा नदिया । Forest , Mountain and Rivers of M.P. .
  • मध्यप्रदेश की जलवायु
  • मध्यप्रदेश के प्राकृतिक एवं खनिज संसाधन।
  • ऊर्जा संसाधन परंपरागत एवं गैर परपरागत।
  • मध्यप्रदेश की प्रमुख सिंचाई एवं विद्युत परियोजनाएँ ।

3 . मध्यप्रदेश की राजनीति एवं अर्थशास्त्र

  • मध्यप्रदेश की राजनीतिक व्यवस्था ( राज्यपाल , मंत्रिमंडल विधानसभा )
  • मध्यप्रदेश में पंचायतीराज व्यवस्था ।
  • मध्यप्रदेश की सामाजिक व्यवस्था
  • मध्यप्रदेश की जनांकिकी एवं जनगणना ।
  • मध्यप्रदेश का आर्थिक विकास ।
  • मध्यप्रदेश के प्रमुख उद्योग

4 . अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाएँ 

  • महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाए ।
  • देश एवं प्रदेश की प्रमुख खेल प्रतियोगिताएँ एवं पुरस्कार तथा खेल सस्थाएँ ।
  • मध्यप्रदेश राज्य की प्रमुख जन कल्याणकारी योजनाएँ ।
  • मध्यप्रदेश के चर्चित व्यक्तित्व एवं स्थान

 5. सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी 

  • इलेक्ट्रॉनिक्स कंप्यूटर्स, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
  • रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स एवं सायबर सिक्यूरिटी
  • ई – गवनेन्स |
  • इंटरनेट तथा सोशल नेटवर्किंग साईटस ।
  • ई – कामर्स ।

 (खंड- ‘ ब ‘) विषय – विधि

इकाई- 01 (UNIT – 01)

  •  भारत का संविधान The Constitution of India .
  •  भारतीय दंड संहिता ,1960 Indian Penal Code , 1860
  • अपराधी परिवीक्षा अधिनियम, 1958 The Probation of Offenders Act , 1958

इकाई- 02 (UNIT – 02)

  • दंड प्रक्रिया संहिता,1973 Criminal Procedure Code,1973
  • मोटरयान अधिनियम, 1988 Motor Vehicles Act, 1988
  • माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 The Maintenance and Welfare of Parents and Senior Citizens Act,2007

इकाई- 03 (UNIT – 03)

  • भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 Indian Evidence Act , 1872
  • लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 The Protection of Children from Sexual Offences ( POCSO ) Act, 2012
  • आयुध अधिनियम ,1959 Arms Act ,1959

इकाई 04 ( UNIT – 04 )

  • कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम निषेध और निवारण ) अधिनियम, 2013 Sexual Harassment of Women at Workplace ( Prevention Prohibition and Redressal ) Act, 2013
  • आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 The Essential Commodities Act ,1955
  • लोक सम्पत्ति को नुकसानी का निवारण अधिनियम, 1984 The Prevention of Damage to Public Property Act, 1984

इकाई- 05 ( UNIT – 05 )

  • वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1872 The Wild Life ( Protection ) Act, 1972
  • विस्फोटक अधिनियम ,1884 The Explosive Act ,1884
  • सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम ,2000 Information Technology Act ,2000

इकाई -06 ( UNIT 06 )

  • घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम ,2005 Protection of Women from Domestic Violence Act , 2005
  • दहेज प्रतिषेध अधिनियम ,1961 और दहेज प्रतिषेध ( वर और वधू को उपहारों की सूची का रखरखाव ) नियम , 1985 Tie Dowry Prohibition Act , 1961 and Dowry Prohibition ( Maintenance of Lists of Presents to the Bride and Bridegroom ) Rules , 1985
  • महिलाओं का अशिष्ट रूपण ( प्रतिषेध ) अधिनियम , 1986 Indecent Representation of Women ( Prohibition ) Act , 1986

 इकाई -07 ( UNIT – 07 )

  • सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 Right to Information Act . 2005
  • स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम , 1985 Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act . 1985
  • गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन का निषेध अधिनियम 1994 The Pre – conception and Pre – aatal Diagnostic Techniques (Prohibition of Sex Selection ) Act, 1994

इकाई -08 ( UNIT – 08 )

  • राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 National Security Act ,1980
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति ( अत्याचार निवारण ) अधिनियम, 1989 The Scheduled Castes and Scheduled Tribes ( Prevention of Atrocities ) Act . 1989
  • अनियंत्रित जमा योजना पाबंदी अधिनियम ,2019 The Banning of Unregulated Deposit Schemes Act ,2019

इकाई -09 ( UNIT – 09 )

  • भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ,1988 The Prevention of Corruption Act ,1988
  • किशोर न्याय ( बच्चों की देखभाल और संरक्षण ) अधिनयम, 2015 Juvenile Justice ( Care and Protection of Children ) Act , 2015
  • खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 The Food Safety and Standards Act , 2006

इकाई  -10 (UNIT – 10 )

  •  मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 Madhya Pradesh Excise Act , 1915
  • मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम ,1990 Madhya Pradesh State Security Act, 1990
  • मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम,2010 madhya pradesh Pradesh Lok Sewaon Ke Pradan Ki Guarantee Adhiniyam , 2010 ( UNIT – 10 )
  • मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 2004 Madhya Pradesh Govansh Vadh Pratishedh Adhiniyam ,2004
  • मध्यप्रदेश विशेष न्यायालय अधिनियम , 2011 Madhya Pradesh Vishesh Nyayalaya Adhiniyam, 2011
 नोट : – उक्त परीक्षा के पाठ्यक्रम में उपरोक्त लिखित अधिनियमों में यदि केन्द्र शासन या राज्य शासन द्वारा कोई संशोधन किया जाता है उसे भी पाठ्यक्रम में सम्मिलित माना जाएगा ।

— XXX —

 

 

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts

© All rights reserved