आवेदन की तिथि-
जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (ग्रुप ‘बी’ अराजपत्रित) पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 18/06/2022 से भरना शुरू हो जाएंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10/07/2022 मध्यरात्रि 23.59 बजे तक है। ऑनलाइन आवेदन सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट www.sci.gov.in के माध्यम से भरे जा सकेंगे।
आवेदन की फीस :
उम्मीदवारों को गैर-वापसी योग्य भुगतान करना होगा
सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन/परीक्षा शुल्क रु. 500 /रु+ बैंक शुल्क औरअनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पूर्व सैनिकों/पीएच/स्वतंत्रता सेनानी उम्मीदवारों के लिए 250/₹+बैंक शुल्क। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन यूको बैंक द्वारा प्रदान किया गया पेमेंट गेटवे केमाध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।
शैक्षणिक एवं आवश्यक अर्हता:
अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि हो।
अभ्यर्थी को कंप्यूटर संचालन का ज्ञान
हो और न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट की गति से कंप्यूटर पर अंग्रेजी में टाइपिंग करना आता हो।
आयु सीमा:
दिनांक 01.07.2022 को उम्मीदवारों ने 18 वर्ष की पूर्ण कर ली ही जो की 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु में छूट सरकारी निमानुसार निम्नलिखित उम्मीदवारों को मिलेगी जो कि-
एससी, एसटी और ओबीसी
शारीरिक रूप से विकलांग है।
सरकारी निमानुसार भूतपूर्व सैनिक और स्वतंत्रता सेनानियों को।
यदि उम्मीदवार सर्वोच्च न्यायालय के रजिस्ट्री विभाग में काम कर रहे हैं, तो उनके लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं होगी।
यह छूट सरकार के अन्य विभागों में कार्य करने वाले उम्मीदवारों को नहीं मिलेगी।
कनिष्ठ न्यायालय सहायक परीक्षा की योजना एवं पाठ्यक्रम [junior court assistant syllabus ]
पेपर 1
प्रथम प्रश्नपत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे।
कॉम्प्रिहेंशन सहित सामान्य अंग्रेजी के – 50 प्रश्न होंगे
जनरल एप्टीट्यूड के – 25 प्रश्न होगें
सामान्य अध्ययन के – 25 प्रश्न होगें
कुल – 100 प्रश्न
पेपर 2/ भाग 2
ऑब्जेक्टिव टाइप कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट- 25 प्रशन
उपरोक्त दोनों के लिए 2 घंटे का समय होगा ।
इस प्रश्न पत्र में ¼ नेगेटिव मार्किंग भी होगी जो ।
पेपर 3
कंप्यूटर पर टाइपिंग टेस्ट(अंग्रेजी) न्यूनतम
गति 35 शब्द प्रति मिनट गलतियों की कटौती के बाद ( 3%गलतियों की अनुमति है।)
इसके लिए 10 मिनट का समय मिलेगा।
पेपर 4
वर्णनात्मक परीक्षा (अंग्रेजी भाषा में) होगा जिसमे
कॉम्प्रिहेंशन पैसेज,
प्रिसिस राइटिंग और
निबंध लेखन होगा।
इस प्रशन पत्र के लिए समय 2 घंटे रहेगा।
सभी पेपर एक ही दिन कराए जाएंगे।
परीक्षा की तिथि
जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (ग्रुप ‘बी’ अराजपत्रित) उच्चतम न्यायालय द्वारा अपनी website www.main.sci.gov.in पर बाद में घोषित की जाएंगी। जिसकी सूचना उम्मीदवारों को ईमेल और एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी।