सोमवार, मार्च 10, 2025
spot_imgspot_img

weekly current affairs pdf in hindi

 Weekly current Affairs in Hindi

साप्ताहिक करंट अफेयर्स 30 जनवरी से 5 फरवरी

 

Q.1 भारत का पहला जियोलॉजिकल पार्क कहां बनाया जाएगा?

A. भोपाल मध्यप्रदेश

B. रायपुर छत्तीसगढ़

C. रांची झारखंड

D. जबलपुर मध्य प्रदेश

 

Ans -D

• भारत का पहला भूवैज्ञानिक उद्यान (geological park) मध्य प्रदेश के जबलपुर के लम्हेटा में बनेगा।

• खनन मंत्रालय के अधीन आने वाले भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा पार्क के हेतु मंजूरी दी गई।

 

Q.2.विश्व आर्द्रभूमि दिवस कब मनाया जाता है ?

a) 1 फरवरी

b) 2 फरवरी

c) 3 फरवरी

d) 4 फरवरी

 

Ans B

• विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetlands Day) हर साल 2 फरवरी को मनाया जाता है।

• 2022 में वेटलैंड् कन्वेंशन के 51 साल पूरे हो गए हैं।

• 2022 में इसकी अंतर्राष्ट्रीय थीम “लोगों और प्रकृति के लिए आर्द्रभूमि कार्रवाई” (Wetlands Action for People and Nature)’ है।

• इस दिन का उद्देश्य लोगों और हमारे ग्रह के लिए आर्द्रभूमि द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

• विश्व आर्द्रभूमि दिवस पहली बार 1997 में मनाया गया था।

 

 

 

 

Q.3 गुजरात और उत्तर प्रदेश के कौन से अभयारण्यों को रामसर स्थलों के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

a) खिजादिया पक्षी अभयारण्य(Khijadiya Bird Sanctuary)

b) बखिरा वन्यजीव अभयारण्य(Bakhira Wildlife Sanctuary)

c) गिर वन्यजीव अभयारण्य( Gir wildlife sanctuary)

d) चंद्र प्रभा वन्यजीव अभयारण्य(Chandra prabha wildlife sanctuary)

e) Both a & b

Ans e

• गुजरात में जामनगर के पास खिजादिया पक्षी अभयारण्य (Khijadiya Bird Sanctuary)

• और उत्तर प्रदेश में बखिरा वन्यजीव अभयारण्य (Bakhira Wildlife Sanctuary) को रामसर कन्वेंशन द्वारा

• अंतर्राष्ट्रीय महत्व के आर्द्रभूमि के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

• इसके साथ ही भारत में रामसर स्थलों की कुल संख्या 49 हो गई है।

 

Q.4 भारत की पहली सीज़न शैली की पुस्तक कौनसी है?

a) Jungle -nama

b) A promise land

c) The commonwealth of cricket

d) The class of 2006

 

Ans-: द क्लास ऑफ़ 2006: स्नीक पीक इन द मिसएडवेंचर्स ऑफ़ द ग्रेट इंडियन इंजीनियरिंग लाइफ 

• भारत की पहली सीज़न शैली की पुस्तक है, इसमें 18 अलग-अलग एपिसोड हैं जो कॉलेज में बिताए समय को याद करते हैं।

• यह आकाश कंसल (Akash Kansal) द्वारा लिखी गई है।

Q.5 मध्य प्रदेश के किस जिले का नाम नर्मदापुरम करने को  केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है?

a) उज्जैन

b) बुरहानपुर

c) होशंगाबाद

d) जबलपुर

Ans- c

केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश राज्य के होशंगाबाद जिले का नाम नर्मदापुरम करने को के प्रस्ताव को हरीश मंजूरी प्रदान कर दी है अब मध्य प्रदेश सरकार नोटिफिकेशन के माध्यम से जिले के नाम परिवर्तित कर सकती है।

 

Q.6.यूपीआई(UPI) सुरक्षा और जागरूकता सप्ताह  कब मनाया जाता है ?

a) 1से 7 जनवरी

b) 1 से 7 फरवरी

c) 8 से 14 फरवरी

d) 21 से 27 फरवरी

 

Ans – b

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India – NPCI) और यूपीआई पारिस्थितिकी तंत्र (प्रमुख बैंकों और फिनटेक सहित) ने उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए यूपीआई सुरक्षा और जागरूकता (UPI Safety and Awareness) पहल की घोषणा की है। इस पहल के अधीन, एनपीसीआई और यूपीआई पारिस्थितिकी तंत्र 1-7 फरवरी को यूपीआई सुरक्षा और जागरूकता सप्ताह तथा पूरे फरवरी को यूपीआई सुरक्षा और जागरूकता माह के रूप में मनाएगा।

 

Q.7 भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन कहां पर शुरू किया गया है,?

a) पुणे महाराष्ट्र

b) भोपाल मध्य प्रदेश

c) जयपुर राजस्थान

d) गुरुग्राम हरियाणा

 

Ans- d) गुरुग्राम हरियाणा

गुरुग्राम सेक्टर 52 में

96 चार्जिंग प्वाइंट वाला चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है,जो देश में सबसे अधिक हैं।

 

Q.8 हाल ही में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब किस टीम को हराकर जीता है?

a) ऑस्ट्रेलिया

b) इंग्लैंड

c) न्यूजीलैंड

d) पाकिस्तान

 

Ans- b) इंग्लैंड

• भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता है।

• भारत ने पांचवी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता है।

Q.9 इसरो (Isro) ने हाल ही में अपने चंद्रयान 3 मिशन को लांच करने की घोषणा की है यह कब लांच किया जाएगा?

a) जून 2022 में

b) अगस्त 2022 में

c) जुलाई 2022 में

d) सितंबर 2022 में

 

Ans – b अगस्त में

• ISRO यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन  ने अपने चंद्रयान मिशन 3 को अगस्त 2022 में लांच करने की घोषणा की है।

• भारत यदि चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग कराने में सफल हो जाता है तो वह ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश होगा।

• इससे पहले रूस अमेरिका और चीन चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग कराने में सफल रहे हैं।

 

Q.10 कई देशों के विरोध के बाद भी विंटर ओलंपिक की शुरुआत हो चुकी है इसमें शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी कौन है ?

a) नीरज चोपड़ा

b) पी वी संधू

c) स्कीयर आरिफ खान

d) ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर

Ans – C) आरिफ खान

• विंटर ओलंपिक का आयोजन चीन के बीजिंग शहर में शुरू किया जा रहा है।

 

Q.11 हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग( UGC) का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?

a) जगदेश कुमार

b) प्रोफेसर डी. पी. सिंह

c) आर.सी.जोशी

d) प्रोफेसर धीरेन्द्र पाल सिंह

Ans- a) जगदेश कुमार 

• पिछले साल 7 दिसंबर को प्रोफेसर डीपी सिंह के इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली था।

Q.12 अभी हाल ही में मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के बाबई का नया नाम किसके नाम पर करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी अनुमति मंजूरी प्रदान कर दी है?

a) सुश्री सरला ग्रेवाल

b) पंडित रविशंकर शुक्ला

c) माखनलाल चतुर्वेदी

d) मोहम्मद हिदायतुल्लाह

Ans- c) कवि व पत्रकार माखनलाल चतुर्वेदी जी के नाम पर माखन नगर करने का प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

• इसी तरह से टीकमगढ़ जिले की पंचायत शिवपुरी ग्राम का नाम कुंडेश्वर धाम किए जाने का प्रस्ताव भी किया गया है।

 

Q.13) 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों से किन खेलों को बाहर कर दिया गया है?

a) बॉक्सिंग

b) वेटलिफ्टिंग

c) मॉडर्न पेंटाथलॉन

d) उपर्युक्त सभी

Ans- d) 

• इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी ने 28 खेलों की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें बॉक्सिंग वेटलिफ्टिंग और मॉडर्न-पेंटाथलॉन को बाहर कर दिया है।

 

Q.14) बजट 2022 में भारत ने अपनी डिजिटल करेंसी लाने की घोषणा की है उसका नाम क्या होगा?

a) भारतीय सिक्का

b) भारतीय रुपया

c) डिजिटल रुपया

d) डिजिटल रिपरो

Ans- C) डिजिटल रुपी या डिजिटल रुपया

• आरबीआई द्वारा जारी किया जाएगा।

• इसे ब्लॉकचेन और टेक्नोलॉजी के जरिए पेश किया जाएगा तथा जिसे देश की सॉवरेन करेंसी में बदला जा सकेगा।

 

Q.15) अभी हाल ही में भारत के किस मंदिर को यूनेस्को की विश्व विरासत घोषित करने के लिए नामांकित किया गया है?

a) प्रेम मंदिर उत्तर प्रदेश

b) अक्षरधाम मंदिर दिल्ली

c) होयसला मंदिर कर्नाटक

d) श्री रामनाथस्वामी मंदिर

Ans- c)

• कर्नाटक की हुई साला मंदिर को विश्व विरासत सूची के लिए नामांकित किया गया है।

• यह कर्नाटक में बेलूर हलेबिड सोमनाथपुर में स्थित है।

 

Q.16) वर्चुअल करेंसी क्रिप्टो पर कितने प्रतिशत टैक्स वसूल करने की घोषणा की गई है?

a) 30%

b) 20%

c) 15%

d) 10%

Ans- a)

• बजट 2022 में क्रिप्टो करेंसी पर 1% टीडीएस तथा लाभ पर 30% टैक्स वसूल करने की घोषणा की गई है।

 

Q.17) विश्व कैंसर दिवस(world cancer day) कब मनाया जाता है?

a) 2 फरवरी

b) 3 फरवरी

c) 4 फरवरी

d) 6 फरवरी

Ans- c) 4 फरवरी

पहली बार विश्व कैंसर दिवस  1993 में अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ ने स्विट्जरलैंड में जिनेवा में मनाया।

• विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) को मनाने का उद्देश्य लोगों में कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाना है, जिससे कैंसर को शुरुआती अवस्था में ही पहचाना जा सके और उसे ठीक करने में मदद मिल सके।

• इस वर्ष(2022) की थीम “क्लोज़ द केयर गैप” थी।

 

Q.18 ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 महिला एकल का खिताब किसने जीता है?

a) एशले बार्टी ने

b) डेनियल कोलिन्स

c) नाओमी ओसाका

d) जेनिफर ब्राडी

Ans- a) एशले बर्टी 

 

•अमेरिकी डेनियल कोलिन्स को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 महिला एकल काखिताब जीता है।

• 1978 में क्रिस ओनील के बाद टूर्नामेंट में पहली घरेलू चैंपियन बन गईं।

 

Q.19) ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open 2022) का पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है?

a) राफेल नडाल

b) डैनिल मेदवेदेव

c) रोजर फ़ेडरर

d) नोवाक जोकोविच

Ans- a) राफेल नडाल 

• रफेल नडाल ने डैनिल मेदवेदेव को हराकर ऑस्ट्रेलिया ओपन 2022 का पुरुष एकल का खिताब जीता।

• यह उनका 21वा विजयी ग्रैंड स्लैम था।

इस जीत के साथ ही नडाल सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी बन गए है।

 

Q.20) हाल ही में “स्टैचू ऑफ इक्वलिटी” का लोकार्पण किया गया है, यह किसकी मूर्ति है?

a) संत रामानुजाचार्य स्वामी

b) संत वल्लभाचार्य

c) संत रामानंद

d) तुलसीदास

Ans- a) संत रामानुजाचार्य स्वामी की प्रतिमा है।

यह 216 फीट ऊंची है, जो बैठी हुई मुद्रा में दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची मूर्ति है

• यह प्रतिमा पंचधातु सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जिंक से बनी है।

• बसंत पंचमी के अवसर पर हैदराबाद में प्रधानमंत्री मोदी ने इसका अनावरण किया।

 

 

 

 

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts