सोमवार, मार्च 10, 2025
spot_imgspot_img

RPSC APO Syllabus 2024 |rajasthan apo syllabus in hindi

Rajasthan Apo syllabus in hindi 2024:

यदि आप लॉ स्नातकहैं या एक अभ्यासरत वकील हैं। आपका सपना राजस्थान में अभियोजन अधिकारी (rajsthan APO) बनने का है। इस सपने को साकार करने एक स्वर्णिम अवसर है। क्योंकी हाल ही में राजस्थान लोकसेवा आयोग ने राजस्थान सहायक लोक अभियोजन परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। इसके अनुसार राजस्थान ऐपीओ (apo) परीक्षा 2025 में आयोजित की जानी है। राजस्थान सहायक लोक अभियोजन परीक्षा के लिए नया जारी किया है। (Rajasthan Apo new updated syllabus)

Rajasthan Apo syllabus updated 2024-25 : What’s new

हाल ही में राजस्थान लोकसेवा आयोग ने राजस्थान सहायक लोक अभियोजन अधिकारी (Rajasthan APO syllabus 2024-25) की प्रारम्भिक परीक्षा की तारीख 19 जनवरी 2025 निर्धारित की है। मुख्य परीक्षा 1 जून 2025 को निर्धारित की गई है ।

Exam scheme Rajasthan Apo 2024 :

राजस्थान सहायक लोक अभियोजन अधिकारी (Rajasthan APO 2024) परीक्षा 2024 तीन स्तर पर आयोजित की जाएगी:

  • प्रारम्भिक परीक्षा
  • मुख्य (लिखित) परीक्षा
  • साक्षात्कार

राजस्थान एपीओ प्रारम्भिक परीक्षा पाठयक्रम 2024-25 Rajasthan APO preliminary exam syllabus 2024-25:

प्रारम्भिक परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रकार की होगी। इसमे 70% प्रश्न विधि के होंगे तथा 30% प्रश्न हिन्दी व अंग्रेजी से होंगे। संभवत: यह 100अंक का होगा। प्रारम्भिक परीक्षा केवल मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता के रूप में होगी । इस परीक्षा में मिले अंक अंतिम चयन में नहीं गिने जाएंगे।

प्रश्न पत्र विषय प्रश्न संख्या अंक समय
 भाग A विधि 70 70 2 घंटे
भाग B हिन्दी 15 15  
  English 15 15  
कुल   100 100 2 घंटे

Rajasthan Apo syllabus in hindi 2024-25

भाग ए  कानून

1.आई.पी.सी. (भारतीय दंड संहिता, 1860)

• परिचय (धारा 1-4) • सामान्य स्पष्टीकरण (धारा 6-52ए) • साधारण अपवाद (धारा 76-106) • संयुक्त दायित्व का सिद्धांत (धारा 34 और 149) • मानव शरीर को प्रभावित करने वाले अपराध (धारा 299-377) • संपत्ति के विरुद्ध अपराध (धारा 378-462)

2.दंड प्रक्रिया संहिता, 1973

    •  प्रारंभिक (धारा 1-5)
    • दंड न्यायालयों का गठन और उनकी शक्तियां (धारा 6-31)
    • उपस्थिति के लिए बाध्य करने की प्रक्रिया (धारा 61-90)
    • पुलिस को सूचना देना और उनकी अन्वेषण करने की शक्ति (धारा 154-176)
    • आरोप (धारा 211-224)
    • मजिस्ट्रेट द्वारा वारंट मामलों में विचारण(धारा 238-250)
    • मजिस्ट्रेट द्वारा समन मामलों में विचारण (धारा 251-259)
    • संक्षिप्त विचारण (धारा 260-265)
    • जमानत और बंधपत्र (धारा 436-439)

3- भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872

    •  प्रारंभिक (धारा 1-4)
    • तथ्यों की सुसंगतता (धारा 5-11, 24-30, 32, 45-51, 52-55)
    • साक्षियों की परीक्षा (धारा 118-134)

4- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989

    • प्रारंभिक (धारा 1-2)
    • अत्याचार (धारा 3-9)

5- शस्त्र अधिनियम, 1959 

    • प्रारंभिक (धारा 1-2)
    • शस्त्र आदि का अधिग्रहण, कब्जा, निर्माण, बिक्री, आयात, निर्यात और परिवहन (धारा 3-12) •
    • शक्तियां और प्रक्रियाएं (धारा 19-24 बी)

6- किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015

    •  प्रारंभिक (धारा 1-2)
    • किशोर न्याय बोर्ड (धारा 4-9) •
    • कानून से संघर्षरत बच्चों के संबंध में प्रक्रिया (धारा 10-26)

7. राजस्थान आबकारी अधिनियम, 1950

    • प्रारंभिक (धारा 1, 3-7)
    • अपराध और दंड (धारा 19-24 बी) 54-70)

8. लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012

    • प्रारंभिक (धारा 1-2)
    • बालकों के विरुद्ध लैंगिक अपराध (धारा 3-12)

9. राजस्थान लोक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 1992- (धारा 1-8) 10. राजस्थान लोक परीक्षा में अनुचित साधनों के निवारण के उपाय भर्ती) अधिनियम, 2022- (धारा 1-10) 11. अपराधियों की परिवीक्षा अधिनियम, 1958

    •  संक्षिप्त नाम, विस्तार और प्रारंभ (धारा 1)
    •  परिभाषाएं (धारा 2)
    • 21 वर्ष से कम आयु के अपराधियों के कारावास पर प्रतिबंध (धारा 6)
    • परिवीक्षा अधिकारी की रिपोर्ट गोपनीय रखी जाएगी (धारा 7)
    • ऐसे मामले में प्रक्रिया बांड की शर्तों का पालन करने में विफल रहने वाले अपराधी (धारा 9)
    • जमानत के संबंध में प्रावधान (धारा 10)।

भाग ब

सामान्य हिन्दी :

  1. विलोम शब्द
  2. उपसर्ग
  3. वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द
  4. संधि एवं संधि विच्छेद (अयादी स्वर संधि और दीर्घ स्वर संधि)
  5. पारिभाषिक शब्दावली (प्रशासनिक)(अंग्रेजी से हिन्दी)
  6. शब्द शुद्धि
  7. वाक्य शुद्धि

सामान्य अंग्रेजी:

  1. Tenses
  2. Voice (Active -Passive)
  3. Narration (Direct- Indirect)
  4. Determiners
  5. Preposition
  6. Modals expressing various notions & concepts like – Obligation, Request, Permission, Prohibition, Intention, Condition, Probability, Possibility, Purpose, Comparison, Contrast and Concession ETC.
  7. One word Substitution.

राजस्थान एपीओ पाठयक्रम मुख्य परीक्षा 2024-25 Rajasthan apo syllabus for mains exam 2024-25: 

मुख्य परीक्षा लिखित होगी, इसमें वे अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिन्होंने प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण की है। मुख्य परीक्षा में कुल पदों के 15 गुणा अभ्यर्थी लिए जाएंगे । मुख्य परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे । इन दोनों प्रश्न पत्र(हर एक) में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना जरूरी है ।

प्रश्न पत्र संख्या विषय अंक समय
1 विधि 300 3 घंटे
2 भाषा पेपर 100 2 घंटे
  भाग 1  हिन्दी  50  
  भाग II English 50 2 घंटे
       

Rajasthan Apo syllabus in hindi 2024

नोट- प्रश्न पत्र में विभिन्न भाग हो सकते हैं जिनमें बहुत छोटे, लघु, निबंध प्रकार के प्रश्न हो सकते हैं।

  • भाषा के पेपर का स्तर: सीनियर सेकेंडरी का होगा ।
  • लॉ पेपर आपराधिक कानून और प्रक्रिया और आपराधिक मामलों में आरोप तय करने में उम्मीदवारों के व्यावहारिक ज्ञान का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

पेपर-I – कानून 300 अंक

भाग-ए: भारतीय दंड संहिता 1860

1. परिचय – धारा 1 से 4 (अध्याय-I)

2. सामान्य स्पष्टीकरण – धारा 6 से 52ए (अध्याय-II)

3. दंड के बारे में – धारा 53 से 75 (अध्याय-III)

4. सामान्य अपवाद – धारा 76 से 106 (अध्याय-IV)

5. दुष्प्रेरण – धारा 107 से 120 (अध्याय-V)

6. आपराधिक षडयंत्र – धारा 120 ए और बी (अध्याय-V-A)

7. राज्य के विरुद्ध अपराध – धारा 121 और 124ए (अध्याय-VI)

8. सार्वजनिक शांति के विरुद्ध अपराध – धारा 141 से 160 (अध्याय-VIII)

9. लोक सेवक के वैध प्राधिकार की अवमानना ​​- धारा 172 से 190 (अध्याय-X)

10. झूठे साक्ष्य और लोक न्याय के विरुद्ध अपराध – धारा 191 से 195-ए, 201, 212, 216, 216ए, 216बी, 225ए, 225बी, 228ए, 229ए (अध्याय-XI)

11. लोक स्वास्थ्य, सुरक्षा, सुविधा, शिष्टता और नैतिकता को प्रभावित करने वाले अपराध की धाराएं- 268 से 294-ए (अध्याय-XIV)

12. मानव शरीर को प्रभावित करने वाले अपराध की धारा- 299 से 377 (अध्याय-XI) – XVI)

13. संपत्ति के विरुद्ध अपराध – धारा 378 से 462 (अध्याय – XVII)

14. पति या पति के रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता – धारा 498-ए (अध्याय – XX-ए)

15. मानहानि – धारा 499 से 502 (अध्याय – XXI)

16. आपराधिक अभित्रास, अपमान और झुंझलाहट – धारा 503 से 510 (अध्याय – XXII)

17. अपराध करने के प्रयास – धारा 511 (अध्याय – XXIII)

भाग-बी:

दंड प्रक्रिया संहिता, 1973

1. अध्याय -I प्रारंभिक – धारा- 1 से 5

2. अध्याय-II आपराधिक न्यायालयों और कार्यालयों का गठन – धारा- 6 से 25 ए ​​

3. अध्याय-III- न्यायालयों की शक्ति – धारा26 से 35

4. अध्याय -IV- पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की शक्तियां- धारा 36, मजिस्ट्रेट और पुलिस को सहायता- धाराएं- 37 से 40

5. अध्याय-V- व्यक्तियों की गिरफ्तारी- धारा 41 से 60-ए

6. अध्याय-VI- हाजरी के लिए बाध्य करने की आदेशिकाएं – धारा 61 से 90

7. अध्याय-VII- वस्तुओं को पेश करने के लिए बाध्य करने की आदेशिकाएं- धारा 91 से 105

8. अध्याय-VIII- परिशांति और सदाचरण को बनाए रखने के लिए प्रतिभूति- धारा 106 से 124

9. अध्याय-IX- पत्नियों, बच्चों और माता-पिता के भरण-पोषण के लिए आदेश- धारा125 से 128

10. अध्याय-X- सार्वजनिक व्यवस्था और शांति बनाए रखना- धारा 129 से 148

11. अध्याय-XI- पुलिस की निवारक कार्रवाई- धारा 149 से 153

12. अध्याय- XII- पुलिस को सूचना और अन्वेषण करने की उनकी शक्ति- धारा 154 से 176

13. अध्याय-XIII- जाँच एवं विचारण की आपराधिक न्यायालयों का अधिकार क्षेत्र- धारा 177 से 189

14. अध्याय- XIV- कार्यवाही शुरू करने के लिए आवश्यक शर्तें- धारा 190 से 199

15. अध्याय-XV- मजिस्ट्रेट को परिवाद- धारा 200 से 203

16. अध्याय-XVI- मजिस्ट्रेट के समक्ष कार्यवाही शुरू करना- धारा 204 से 210

17. अध्याय-XVII- आरोप- धारा 211 से 224

18. अध्याय XVIII- सत्र न्यायालय के समक्ष विचारण – धारा 225 से 237

19. अध्याय XIX- मजिस्ट्रेट द्वारा वारंट मामलों में विचारण – धारा 238 से 250

20. अध्याय XX- मजिस्ट्रेट द्वारा समन मामलों में विचारण – धारा 251 से 259

21. अध्याय XXI- संक्षिप्त विचारण – धारा 260 से 265

22. अध्याय XXI-A- अभिवाक् सौदेबाजी- धारा 265A से 265L

23. अध्याय XXIII- जाँच एवं विचारण में साक्ष्य- धारा 272 से 299

24. अध्याय XXIV- जाँच एवं विचारण के संबंध में सामान्य प्रावधान- धारा 300 से 327

25. अध्याय XXVII- निर्णय- धारा 353 से 365

26. अध्याय XXIX- अपील- धारा 372 से 394

27. अध्याय XXX- निर्देश और पुनरीक्षण – धारा 395 से 405

28. अध्याय XXXI- आपराधिक मामलों का स्थानांतरण- धारा 406 से 412

29. अध्याय XXXII- दंडादेशों का निलंबन, छूट और लघुकरण- धारा 432 से 435

30. अध्याय XXXIII- जमानत और बांड के बारे में प्रावधान- धारा 436 से 450

31. अध्याय XXXVI- कुछ अपराधों का संज्ञान लेने की सीमा- धारा 467 से 473

32. अध्याय XXXVII- विविध (केवल धारा- 482), पहली और दूसरी अनुसूची

भाग-सी:

भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872

1. प्रारंभिक- धारा 1 से 4

2. तथ्यों की सुसंगतता के बारे में- धारा 5 से 55 (धारा 12,13,19, 20 और 23 को छोड़कर)

3. मौखिक साक्ष्य के बारे में- धारा 59-60

4. दस्तावेजी साक्ष्य के बारे में- धारा 61 से 75 और 85ए, 85बी, 85सी, 88ए, 89, 90, 90-ए

5. सबूत के भार के बारे में- धारा 101 से 114-ए

6. साक्षियों के बारे में- धारा 118 से 134

7. साक्षियों की परीक्षा के बारे में- धारा 135 से 166

8. साक्ष्य की अनुचित स्वीकृति और अस्वीकृति के बारे में- धारा 167

भाग-डी

अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989

1. अध्याय- I- प्रारंभिक- धारा 1 और 2

2. अध्याय- II- अत्याचार- धारा 3 से 9

3. अध्याय- IV- विशेष न्यायालय धारा 14 और 15

4. अध्याय- IV-ए पीड़ितों और गवाहों का अधिकार (धारा-15ए)

5. अध्याय-V- विविध धाराएं 16 से 20

शस्त्र अधिनियम, 1959;

1. शस्त्र अधिनियम, 1959; प्रारंभिक-धारा-1 और 2

2. हथियारों और गोला-बारूद का अधिग्रहण, कब्जा, निर्माण, बिक्री, आयात, निर्यात और परिवहन खंड 3 से 12

3. शक्तियाँ और प्रक्रिया-धारा 19 से 24ख

4. अपराध और दंड-धारा 25 से 33

5. विविध धाराएँ 34 से 41,45 और 46

राजस्थान आबकारी अधिनियम, 1950

1. अध्याय-I-प्रारंभिक-धारा-01,3 से 7

2. अध्याय-II-नियंत्रण और स्थापना-धारा 8-10 क

3. अध्याय-III-आयात, निर्यात और परिवहन-धारा 11 से 15

4. अध्याय-IV-विनिर्माण, कब्जा और बिक्री-धारा 16 से 24,26 और 27

5. अध्याय VIII-अधिकारियों की शक्तियाँ और कर्तव्य-धारा 43 से 53

6. अध्याय IX-अपराध और दंड-धारा 54 से 70

7. अध्याय X-छूट धारा 71

8. अनुसूची-II

 यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012

1. प्रारंभिक-धारा 1 और 2

2. बच्चों के खिलाफ यौन अपराध-धारा 3 से 12

3. अश्लील प्रयोजनों के लिए बच्चे का उपयोग करना और उसके लिए दंड, बच्चे से जुड़ी अश्लील सामग्री के भंडारण के लिए दंड-धारा 13 से 15

4. अधिनियम-धारा 16 से 18 के तहत अपराध करने के लिए उकसाना और प्रयास करना

5. मामलों की रिपोर्टिंग के लिए प्रक्रिया-धारा 19 से 23

6. बच्चे का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया-धारा 24 से 27

7. विशेष न्यायालय और अन्य संबद्ध मामलेः

विशेष न्यायालयः पदनाम, प्रक्रिया और शक्तियाँ-धारा 28,33
बच्चे द्वारा अपराध किए जाने और विशेष अदालत द्वारा आयु के निर्धारण के मामले में प्रक्रिया-धारा 34

• बच्चे के साक्ष्य को दर्ज करने और मामले के निपटारे की अवधि-धारा 35

• बच्चे को गवाही के समय आरोपी को नहीं देखना-धारा 36

• बंद कमरे मुकदमा चलाया जाना-धारा 37

• अनुमानः आरोपी की ओर से कुछ अपराधों और दोषी मानसिक स्थिति के बारे में धारा-29,30

• आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 का विशेष अदालत के समक्ष कार्यवाही के लिए आवेदन-धारा 31

• विशेष लोक अभियोजक के रूप में प्रावधान (धारा-32) कानूनी व्यवसायी की सहायता लेने के लिए बच्चे का अधिकार-धारा 40

राजस्थान लोक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 1992

1. प्रारंभिक-धारा 1 और 2

2. अनुचित साधनों के उपयोग का निषेध-धारा 3

3. प्रश्न पत्र का अनधिकृत कब्जा या प्रकटीकरण-धारा 4।

4. परीक्षा कार्य के लिए सौंपे गए व्यक्ति द्वारा रिसाव की रोकथाम-धारा 5।

5. दंडः धारा 3 या धारा 4 या धारा 5-धारा 6 का उल्लंघन

6. चोट पहुँचाने की तैयारी के साथ अपराध के लिए दंड-धारा 7

7. अनुसूची में संशोधन करने की शक्ति-धारा 8

8. अनुसूची.

 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के उपाय) अधिनियम, 2022

1. प्रारंभिक-धारा 1 और 2।

2. अनुचित साधनों के उपयोग का निषेध-धारा 3।

3.प्रश्न पत्र का कब्जा और प्रकटीकरण-धारा 4।

4. जांच के साथ सौंपे गए या लगे व्यक्ति द्वारा रिसाव की रोकथाम-धारा 5।

5. किसी भी रूप में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका या ओ. एम. आर. के प्रकटीकरण का अनधिकृत कब्जा-धारा 6।

6. परीक्षा केंद्र से संबंधित प्रावधान-धारा 7 और 8

7. प्रबंधन, संस्था या अन्य द्वारा अपराध-धारा 9

8. सजाएं धारा 10

9. दोषसिद्धि पर निरस्तीकरण-धारा 11

10. अधिनियम-धारा 14 के अधीन अपराधों की प्रकृति

11. अपराधों की जाँच-धारा 15

12. निर्दिष्ट न्यायालयों द्वारा विचारण और ऐसे न्यायालयों को नियुक्त करने की शक्ति-धारा 16 और 17

13. अनुसूची-I और II

अपराधी अधिनियम, 1958 

1. प्रारंभिक (Section 1- 2)

2. चेतावनी के बाद कुछ अपराधियों को रिहा करने की अदालत की शक्ति (Section 3)

3. अच्छे आचरण के परिवीक्षा पर कुछ अपराधियों को रिहा करने की अदालत की शक्ति (Section 4)

4. रिहा किए गए अपराधियों से मुआवजे और लागत का भुगतान करने की अदालत की शक्ति (Section 5)

5. 21 वर्ष से कम आयु के अपराधियों के कारावास पर प्रतिबंध (Section 6)

6. परिवीक्षा अधिकारी की रिपोर्ट गोपनीय रखी जाएगी (Section 7)

7. परिवीक्षा की शर्तों में भिन्नता (Section 8)

8. बंधपत्र की शर्तों का पालन करने में विफल रहने के मामले में प्रक्रिया (Section 9)

9. प्रतिभूतियों के बारे में प्रावधान (Section 10)

10. अधिनियम, अपील, संशोधन और अपील और संशोधन में अदालतों की शक्ति के तहत आदेश देने के लिए सक्षम अदालतें (Section 11).

11. दोषसिद्धि से जुड़ी अयोग्यता को हटाना (Section 12)

12. परिवीक्षा अधिकारी (Section 13)

13. परिवीक्षा अधिकारियों के कर्तव्य (Section 14)

14. परिवीक्षा अधिकारी होंगे लोक सेवक (Section 15)

15. सद्भावना से की गई कार्रवाई का संरक्षण (Section 16)

16. नियम बनाने की शक्ति (Section 17)

17. कुछ अधिनियमों के संचालन को बचाना (Section 18)

 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015

1. प्रारंभिक (Section 1 and 2)

2. किशोर न्याय बोर्ड (Section 4 to 9)

3. कानून के साथ संघर्ष में बच्चों के संबंध में प्रक्रिया (section 10 to 26)

4. बच्चों के खिलाफ अन्य अपराध (Section 74 to 89)

5. विविध (Section 90 to 107)

पेपर 2 – भाषा 

100 Marks

सामान्य हिन्दी                                                                                                    50 अंक

1. शब्द शुद्धि
2. वाक्य शुद्धि
3. मुहावरे का निहितार्थ
4. लोकोक्ति का निहितार्थ
5. समश्रुत भिन्नार्थक शब्दों का अर्थ-भेद
6. दिए हुए अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में अनुवाद
7. संक्षिप्तीकरण- गद्यावतरण का उचित शीर्षक एवं लगभग एक-तिहाई शब्दों में संक्षिप्तीकरण (गद्यावतरण की शब्द सीमा – लगभग 150 शब्द)
8. कार्यालयी पत्र– कार्यालय आदेश, परिपत्र, अर्द्धशासकीय पत्र, निविदा, अधिसूचना, प्रेस विज्ञप्ति 9. सामयिक विषय पर लेख (शब्द सीमा 150 शब्द)

General English                                                                                                50 Marks

Part A- Grammer & Usage
1. Tenses
2. Voice (Active -Passive)
3. Narration (Direct- Indirect)
4. Determiners
5. Prepositions
6. Phrasal verbs
7. Words often Confused or misused
8. Modals expressing various notions & concepts like- Obligation, Request, Permission,
Prohibition, Intention, Condition, Probability, Possibility, Purpose, Comparison, Contrast
and Concession etc.
Part B- Comprehension, Precis Writing & Translation –
• Comprehension of an Unseen Passage (250 Words approximately): 05 Questions based on
the passage and one Question based on vocabulary from the passage. (total 06 questions are
to be set on the unseen passage).
• Translation of five sentences from Hindi to English.
Part C– Composition, Letter/Report Writing and Notice Writing-
• Letter Writing or Report Writing (approximately 150 words).
Notice Writing (approximately 100 words).

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts