सोमवार, मार्च 10, 2025
spot_imgspot_img

RJS 2025 भर्ती: राजस्थान सिविल जज परीक्षा के लिए आवेदन करें, जानें योग्यता व प्रक्रिया

राजस्थान उच्च न्यायालय ने आधिकारिक रूप से राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। राजस्थान में सिविल जज बनने के इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा 2025 (Rajasthan Judicial Services (RJS) 2025) के लिए आवेदन कर सकते हैं । इसे लेख में राजस्थान सिविल जज 2025 के लिए अर्हता, महत्वपूर्ण तिथियाँ, चयन प्रक्रिया , आवेदन शुल्क, कुल पद आदि पर विशेष चर्चा की गई है ।

 आर जे एस 2025 परीक्षा

भर्ती संस्थान  राजस्थान उच्च न्यायालय
पद नाम सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट  
विज्ञापन संख्या  सिविल न्यायाधीश संवर्ग /2025 /1287
कुल पद  44
वेतन  ₹ 77840 – 136520
आवेदन का ढंग  ऑनलाइन 
जॉब का प्रकार सरकारी राजस्थान राज्य शासन 
अंतिम तिथि 30/03/2025
राजस्थान सिविल जज वैकन्सी 2024का पाठयक्रम  click here
RJS Vacancy 2025

 आर जे एस 2025 अर्हता :

शैक्षणिक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक की डिग्री (3/5 वर्ष)। अंतिम सेमेस्टर के छात्र भी पात्र हैं।
आयु सीमा न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
अधिकतम आयु: 40 वर्ष
सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट लागू है।

आर जे एस 2025 की चयन प्रक्रिया 

राजस्थान सिविल जज 2025 के लिए चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं: प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार): 100 अंक/100 मुख्य परीक्षा (वर्णनात्मक प्रकार): 4 पेपर 300 अंक और  साक्षात्कार/मौखिक परीक्षा: उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए विचार किए जाने हेतु प्रत्येक चरण में उत्तीर्ण होना चाहिए।

आर जे एस 2025 के लिए आवेदन

RJS 2025 के लिए आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें

  1. राजस्थान उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: http://www.hcraj.nic.in
  2. RJS 2025 भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपना पंजीकरण कराएँ और आवश्यक विवरण भरें।
  4. आवश्यक दस्तावेज़, फ़ोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  5. अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  6. फ़ॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें।

आर जे एस 2025 के लिए आवेदन शुल्क :

Category Examination Fee
सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर श्रेणी) / अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर श्रेणी) / अन्य राज्य के आवेदक  ₹1500/-
राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी) / अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक  ₹1250/-
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के आवेदक / भूतपूर्व सैनिक  ₹800/-
दिव्यांगजन  शून्य 

 

आर जे एस 2025

ईवेन्ट  दिनांक 
अनलाइन आवेदन प्रारभ  01/03/2025
फीस जमा करने की अंतिम तिथि  30/03/2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि 30/03/2025
आवेदन मे त्रुटि सुधार अंतिम तिथि  
स: शुल्क आवेदन मे त्रुटि सुधार  
प्रवेश पत्र उपलब्ध होने  बाद मे सूचित 
प्रारम्भिक परीक्षा   बाद मे सूचित
 सिवल जज मुख्य परीक्षा  बाद मे सूचित 
साक्षात्कार  बाद मे सूचित 

RJS Vacancy 2025 |आर जे एस वैकन्सी 2025

आर जे एस वैकन्सी 2025 : महत्वपूर्ण लिंक 

Join Telegram Click here
subscribe our youtube channel Click here
online applictaion link Click here
official website of Rajasthan hc Click here
official notification Click here

 

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts