डेली करंट अफेयर्स
प्रश्न.1: भारतीय सेना को पहला स्वदेशी लॉइटरिंग म्यूनिशन नागस्त्र-1 सौंपा गया यह एक है ?
उत्तर : यह पहला आत्मघाती ड्रोन है । यह नागपुर की सोलर इंडस्ट्रीज की इकोनॉमिक्स एक्सप्लोसिव लिमिटेड (EEL) ने बनाया है। नागस्त्र-1 दुश्मन के घर में घुसकर हमला करने में सक्षम है।
प्रश्न 2. हाल ही में किस राज्य ने “पीएमश्री पर्यटन व एम्बुलेंस वायु सेवा” का आरंभ की है ?
उत्तर : मध्यप्रदेश ।
प्रश्न 3. केंद्र सरकार ने किसे फ्री सैनिटरी पैड और रेस्टरूम ब्रेक देने के लिए निर्देश दिए हैं?
उत्तर : 10वीं-12वीं बोर्ड की छात्राओं को जिन्हें परीक्षा के दौरान सैनिटरी पैड और रेस्टरूम ब्रेक ।
प्रश्न4. घुड़सवारी में 3 स्टार ग्रैंड प्रिक्स इवेंट जीतने वाली “पहली भारतीय घुड़सवार” कौन बन गई हैं।
उत्तर : श्रुति वोरा की 3 स्टार ग्रैंड प्रिक्स जीतने वाली पहली भारतीय है ।
प्रश्न 5. हाल ही पंडित राजीव तारकनाथ का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया वे कौन थे ?
उत्तर : वे प्रसिद्ध सरोद वादक थे। सेनिया मैहर घराने से थे।
प्रश्न 6: राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो(NCRB) ने नए आपराधिक कानूनों के बारे में जानकारी देने के लिए कौन सी एप लॉन्च की है ?
उत्तर : एनसीआरबी नए आपराधिक कानूनों का संकलन(NCRB SANKALAN of New Criminal Laws)
प्रश्न 7: ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ग्रहण की है ?
उत्तर : मोहन चरण माँजी (बीजेपी)।
प्रश्न 8. इटली के फसानो शहर में आयोजित G7 समूहों का कौन सा शिखर सम्मेलन है ?
उत्तर : 50 वाँ शिखर सम्मेलन।
प्रश्न 9 : आंध्रप्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ग्रहण की है ?
उत्तर : पवन कल्याण उपमुख्य मंत्री व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ।
प्रश्न 10: हाल ही में पहली बार किस राज्य के स्कूलों में सुबह की असेंबली में राष्ट्रगान होगा ?
उत्तर : जम्मू कश्मीर ।