प्रश्न 1– हाल ही में जम्मू कश्मीर में पहले भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का उद्धघाटन किसने किया है ?
उत्तर – मनोज सिन्हा।
प्रश्न 2- हाल ही मे किस राज्य सरकार ने शक्ति स्मार्ट कार्ड योजना की शुरुआत की है?
उत्तर – कर्नाटक ।
प्रश्न 3- हाल ही मे वन्दे भारत एक्स्प्रेस निर्माण के लिए किस देश की कंपनी के साथ समझौता किया गया?
उत्तर – फ़्रांस ।
प्रश्न 4– किस राज्य का पहला ‘जिला सुशासन सूचकांक’ जारी किया गया है ?
उत्तर – अरुणाचल प्रदेश।
प्रश्न 5– किसे हाल ही में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – जनार्दन प्रसाद।
प्रश्न 6– 27 साल बाद किस देश में ‘मिस वर्ल्ड 2023’ का आयोजन किया जाएगा ?
उत्तर – भारत।
प्रश्न 7– भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहली ‘गोलमेज संयुक्त बैठक’ हाल ही में कहाँ पर हुई है ?
उत्तर – नई दिल्ली।
प्रश्न 8– हाल ही कौन BIMSTEC एक्सपो और कॉन्क्लेव की मेजबानी कौन करेगा ?
उत्तर – कोलकाता।
प्रश्न 9– हाल ही में जारी ‘इंडिया रैंकिंग 2023’ के अनुसार किस संस्थान ने समग्र श्रेणी में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है ?
उत्तर – IIT मद्रास।
प्रश्न 10- आईएएनएस विक्रांत को कहा लॉन्च किया गया ?
उत्तर – कोच्चि ।