बार काउन्सल ऑफ इंडिया ने अधिवक्ता नामांकन हेतु 5 फरवरी 2023 को AIBE XVII की ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित की थी।
इसके संबंध मे पूर्व मे जारी उत्तर कुंजी के आधार पर प्रश्नों का आक्षेप करने के लिए समय 13फरवरी से 20 फरवरी 2023 तक दिया गया । बार काउन्सल ऑफ इंडिया को प्राप्त आक्षेपों का विश्लेषण करने के उपरांत दो प्रश्नों का हटा दिया गया।
इसके पश्चात AIBE XVII 2023 की के लिए 98 प्रश्नों की संशोधित उत्तर की जारी की है, जिसे आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। चूंकि अब परीक्षा का कुल पूर्णांक 98 है इसी आधार पर परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा ।
answer key डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें