gk questions in hindi |gk mcq in hindi

Gk questions in hindi | Gk mcq in hindi

प्रश्न 1. अजन्ता की गुफाएं कहाँ स्थित हैं ?

(A) उड़ीसा

(B) मध्य प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) केरल

प्रश्न 2.  चार मीनार कहाँ स्थित है ?

(A) दिल्ली

(B) हैदराबाद

(C) औरंगाबाद

(D) आगरा

प्रश्न 3.  गिरनार पहाड़ियाँ कहाँ स्थित हैं ?

(A) गुजरात

(B) उड़ीसा

(C) गोआ

(D) असम

प्रश्न 4.  निम्नलिखित में कौन-सा एक शास्त्रीय नृत्य नहीं है ?

(A) ओडिसी

(B) मणिपुरी

(C) गरबा

(D) कत्थक

प्रश्न 5. सालारजंग संग्रहालय कहाँ स्थित है ?

(A) मुम्बई

(B) हैदराबाद

(C) जयपुर

(D) लखनऊ

प्रश्न 6. एलोरा के गुहा मन्दिर सम्बन्धित हैं ?

(A) हिन्दू धर्म से

(B) बौद्ध धर्म से

(C) जैन धर्म से

(D) (A) और (B)

प्रश्न 7. गजलों का जनक किसे कहा जाता है ?

(A) उमर खुसरो

(B) अमीर खुसरो

(C) बहादुरशाह जफर

(D) उमर खय्याम

प्रश्न 8.  पारसी धर्मावलम्बियों का पूजा स्थल है ?

(A) मजार

(B) चर्च

(C) अग्नि मन्दिर

(D) विहार

प्रश्न 9. ऐसा कौन-सा राज्य है जिसके अधिकांश निवासी ईसाई है ?

(A) मणिपुर

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) त्रिपुरा

(D) तमिलनाडु

प्रश्न 10. दिल्ली का प्रसिद्ध वेधशाला है ?

(A) संसद भवन

(B) विज्ञान भवन

(C) जंतर-मंतर

(D) लाल किला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here