शनिवार, मार्च 1, 2025
spot_imgspot_img

evidence mcq questions| साक्ष्य अधिनियम mcq

evidence mcq questions| साक्ष्य अधिनियम mcq

भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 sec 11 – 20

1. अन्यत्र उपस्थित होने का अभिवाक् –

(a) भारतीय दण्ड संहिता में विशेष अपवाद है

(b)भारतीय दण्ड संहिता में सामान्य अपवाद है

(c) साक्ष्य अधिनियम की धारा 11 में मान्य साक्ष्य का मात्र नियम है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर – (c)

2. B को A चोरी के लिए अभियोजित करता है । A के अनुसार B ने यह चोरी C के समक्ष स्वीकार की थी । A न्यायालय से यह चाहता है कि न्यायालय यह विश्वास करे कि B ने चोरी की स्वीकृति C से की। किसको यह ‘स्वीकृति’ साबित (लिद्ध) करनी होगी ?

(a) C

(b) B

(c) A

(d) B या C को

सही उत्तर – (c)

3. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 के प्रावधान अनुसार निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?

(a) वे तथ्य जो किसी विवाद्यक तथ्य से असंगत है, सुसंगत नहीं होंगे।

(b) वे तथ्य, जो अन्यथा सुसंगत नहीं है, सुसंगत है, यदि वे स्वयमेव या अन्य तथ्यों के संसर्ग में किसी विवाद्यक तथ्य या सुसंगत तथ्य का अस्तित्व या अनस्तित्व अत्यन्त अधिसंभाव्य या अनधिसंभाव्य बनाते हैं ।

(c) कोई भी तथ्य, जो किसी विवाद्यक तथ्य या सुसंगत तथ्य का हेतु या तैयारी या गठित करता है, सुसंगत है

(d) स्वीकृतियां, स्वीकृत विषयों का निश्चायक सबूत नहीं है, किन्तु भारतीय साक्ष्य अधिनियम में अन्तर्विष्ट
उपबंधों के अधीन विबन्ध के रूप में प्रवर्तित हो सकेंगे

सही उत्तर – (a)

4. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की निम्नलिखित में से कौन धारा स्वीकृति को परिभाषित करती है ?

(a) धारा 17

(b) घारा 18

(c) धारा 19

(d) धारा 20

सही उत्तर – (a)

5. स्वीकृति मे क्या शामिल हैं ?

(a) जो मौखिक रूप में हों

(b) जो दस्तावेजी रूप में हों

(c) जो इलेक्ट्रॉनिक रूप में अन्तर्विष्ट हों

(d) उपर्युक्त सभी

सही उत्तर (d)

6. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 14 के अन्तर्गत प्रयुक्त ‘मन की किसी दशा’ के अंतर्गत क्या प्रकट करती है?

(a) आशय

(b) उपेक्षा

(c) सद्भाव

(d) ये सभी

सही उत्तर (d)

7. ‘क’ और ‘ख’ को ‘ग’ की हत्या के लिए संयुक्तत: विचारित किया जाता है । यह साबित किया जाता है कि ‘क’ ने कहा, ‘ख’ और मैंने ‘ग’ की हत्या की है। ‘ख’ के विरुद्ध यह संस्वीकृति किस प्रकृति का साक्ष्य है ?

(a) सारभूत साक्ष्य

(b) केवल संपोषक साक्ष्य

(c) अनुश्रुत साक्ष्य

(d) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (b)

8. निम्न में से किस वाद को लेमिंगटन रोड शूटिंग षड़यंत्र’ वाद के रूप में जानते हैं ?

(a) आर. बनाम ब्लेक और टाई

(b) इन रि एन. रामरत्नम

(c) इम्परर बनाम वैशाम्पायन

(d) मिर्जा अकबर बनाम किंग एम्परर

सही उत्तर – (c)

9. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की निम्न किस धारा मे पूर्व दोष सिद्धि सुसंगत है ?

(a) धारा 14 स्पष्टीकरण 1 मे

(b) धारा 14 स्पष्टीकरण 2 मे

(c) धारा 14 स्पष्टीकरण 3 मे

(d) धारा 14 स्पष्टीकरण 4 मे

सही उत्तर (b)

10. प्रश्न यह है कि क्या एक विशिष्ट पत्र क को मिला था।  यह तथ्य कि वह सम्यक अनुक्रम मे डाक मे डाल गया था और वह पुन: प्रेषण केंद्र द्वारा लौटाया नहीं गया था-

(a) सुसंगत है

(b) विसंगत है

(c) सुसंगत नहीं है

(d) इनमे से कोई नहीं

सही उत्तर (a)

11. साक्ष्य अधिनियम की कौनसी धारा अधिकार एवं रूढ़ि के प्रश्नगत होने पर सुसंगत तथ्यों के संबंध मे नियमों का निर्धारण करती है ?

(a) धारा 12

(b) धारा 13

(c) धारा 14

(d) धारा 15

सही उत्तर (b)

12. निम्नलिखत मे से किस धारा को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 द्वारा संशोधित किया गया था –

(a) धारा 6

(b) धारा 15

(c) धारा 16

(d) धारा 17

सही उत्तर (d)

13. स्वीकृति संस्वीकृति को वहा बाध्य कर देती है जहा इसका संबंध –

(a) तथ्यों से हो

(b) विधि के प्रश्न से हो

(c) तथ्यों तथा विधि दोनों से हो

(d) उपरोक्त मे से कोई नहीं

सही उत्तर (a)

14. कमलेश, विमलेश पर उसके कुत्ते जिसके हिंसक होने कि जानकारी विमलेश को है, हानि पहुचाए जाने के कारण वाद लाता है। यह तथ्य कि कुत्ता पहले भी सौरभ, हितेश, महेश को काट चुका है –

(a) सुसंगत है

(b) असंगत है

(c) अग्राह्य है

(d) अविश्वसनीय है

सही उत्तर (a)

15. कपिल चुराया हुआ माल यह जानते हुए कि वह चुराया हुआ है, प्राप्त करने का अभियुक्त है। यह किसका उदाहरण है ?

(a) धारा 12

(b) धारा 13

(c) धारा 14

(d) धारा 15

सही उत्तर (c)

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts

© All rights reserved