Disclaimer

 यहां पर शेयर किया गया कंटेंट केवल सामान्य जानकारी एवं उपयोग के लिए है। यह किसी भी प्रकार की सलाह नहीं है और न ही किसी भी निश्चय पर पहुंचने में विश्वास किया जाना चाहिए। किसी भी चूक या विसंगति के मामले में, मूल अभिलेखों में प्रदत जानकारी अंतिम और बाध्यकारी होगी।

 

1. www.judiciaryexam.com पर दी गई जनकरी मुफ्त है, आप इसकी कीमत अदा करना चाहते है, तो वह है आपका सपोर्ट इसे करते रहे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहे एवं समय समय पर हमें अपना फीडबैक देते रहे। , 

 

2. Judiciaryexam.com पर दी गई जानकारी स्वयं की समझ पर आधारित है,इसमें दी गई जानकारी को त्रुटि रहित रकने का पूर्ण प्रयास किया गया है । फिर भी यदि कोई गलती होती है, जिससे यदि किसी को किसी भी प्रकार का नुकसान होता है,तो इसके लिए judiciaryexam.com व lawinhindi जो अब से PS JUDICIARY है, किसी भी प्रकार से दायित्व के अधीन नहीं होंगे।

 

3. यदि इसकी जानकारी किसी पुस्तक वेबसाइट या अन्य डिजिटल माध्यम पर मिलान खाती है, यह एक संयोग मात्र होगा।

 

4. Judiciaryexam.com पर गई प्रत्येक जानकारी judiciary exam को ध्यान में रखकर प्रकाशित की गई है।

 

5. Judiciaryexam.com पर प्रकाशित जानकारी का प्रयोग आप अपने स्वयं के रिस्क पर करेंगे, इसकी सत्यता को परखने की जिम्मेदारी स्वयं आपकी होगी, इसके उपरांत आपको किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो judiciaryexam.com व lawinhindi जो अब Ps judiciary के स्वामी किसी भी रुप में उत्तरदाई नहीं होंगे।

 

6. judiciaryexam.com पर प्रदर्शित विज्ञापन के संबंध में कोई भी जवाबदेही नहीं होगी। 

धन्यवाद

 #stayconnectedwithus