शनिवार, मार्च 1, 2025
spot_imgspot_img

current affairs questions in hindi | करंट अफेयर्स प्रश्नावली

Table of contents [hide]

4 मई 2023

प्रश्न 1- भारत का पहला खुले में शौच मुक्त(ODF) प्लस जिला बनने की उपलब्धि हंसिल करने वाला जिला कौन सा है ?

उत्तर – वायनाड़, केरल ।

प्रश्न 2– हाल ही में बिहार के बाद किस राज्य में पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण शुरू हुआ है ?

उत्तर – ओडिशा।

प्रश्न 3– हाल ही में किस पेमेंट बैंक NPCI के साथ सहयोग किया है ?

 उत्तर – एयरटेल पेमेंट बैंक।

प्रश्न 4– अभी हाल ही “मुख्य अर्थशास्त्री आउटलुक”(Chief Economists Outlook)  रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गई है ? 

उत्तर – वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम द्वारा

प्रश्न 5- हाल ही मे किसे बैंक ऑफ बड़ौदा का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है?

उत्तर – देवदत्त चंद्र ।

प्रश्न 6– भारत और किस देश ने हाल ही में औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ?

उत्तर – इजराइल।

प्रश्न 7– ACC मेंस प्रीमियर कप’ हाल ही में किसने जीता है ?

उत्तर – नेपाल।

प्रश्न 8- हाल ही मे जेल मे बंद किस देश की 3 महिला पत्रकारों ने सयुक्त राष्ट्र का शीर्ष पुरस्कार जीता है?

उत्तर – ईरान ।

प्रश्न 9- हाल ही मे किसने अजरबैजान ग्रैन्ड प्रिक्स 2023 जीती है?

उत्तर – सर्जियों पेरेज ।

प्रश्न 10– हाल ही में भारत ने किस देश को एक तेज गश्ती पोत और लैंडिंग क्राफ्ट सौपा है ?

उत्तर – मालदीव।

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts

© All rights reserved