प्रश्न 1: “हाल ही में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर स्पर्धा में आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में कांस्य पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बने?”
उत्तर: “अनीश भानवाला ने आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज के रूप में इतिहास रचा।”
प्रश्न 2: “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में मांसाहारी भोजन की खपत के देखते हुए किस दिन को “नो नॉन वेज डे के रूप मे मनाने के निर्णय लिया “?”
उत्तर: “उत्तर प्रदेश सरकार ने, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में, 25 नवंबर को ‘मांस रहित दिवस’ के रूप में घोषित किया, और इस विशेष अवसर पर महावीर जयंती मनाने और शाकाहार को बढ़ावा देने के लिए राज्य भर में सभी मांस की दुकानों और बूचड़खानों को बंद कर दिया।”
प्रश्न 3 : हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य ने किस टाइगर रिजर्व व सेंचुरी को मिलाने की घोषणा की है ?
उत्तर : दमोह जिले में स्थित रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व व नौरादेही सेंचुरी को मिलाने की घोषणा की है। अब यह प्रदेश का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व बन गया है।
प्रश्न 4 : हाल में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किस स्थान पर डॉ। बी.आर. अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण किया ?
उत्तर : उच्चत्तम न्यायालय के परिसर में ।
प्रश्न 5 : हाल ही में संविधान दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर : 26 नवम्बर को पहली बार 2015 में मनाया गया ।
प्रश्न 6 : हाल आईपीएल फॉर्मैट की टीम गुजरात टाईटन्स ने किसे अपना नया कप्तान चुना है ?
उत्तर : शुभमन गिल
प्रश्न7 :भारतीय सशस्त्र बलों की युवा शाखा, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) 27 नवंबर, 2023 को अपनी कौन सा स्थापना दिवस मना रहा है ?
उत्तर: 75वाँ ।
प्रश्न 8 : हाल ही में किस देश ने भारत में अपना दूतावास स्थाई रूप से बंद करने की घोषणा की है ?
उत्तर :अफगानिस्तान ।
प्रश्न 9 : हाल ही में देश के प्रमुख राष्ट्रीय सर्वेक्षण एवं मानचित्र संगठन, सर्वे ऑफ इंडिया (एसोसिएट) ने किस मानचित्रण कंपनी के साथ समझौता किया है?
उत्तर : भू-स्थानिक समाधान में विशेषज्ञता वाली अग्रणी भारतीय मानचित्रण कंपनी जेनेसिस इंटरनेशनल।
प्रश्न 10: हाल में मीरा साहिब फातिमा बीबी का निधन हो गया है, वे कौन थी ?
उत्तर : उच्छत्तम न्यायालय की पहली महिला जज ।