Current affairs questions| करेंट अफेयर्स प्रश्नावली
19-20 जनवरी 2023
प्रश्न 1: हाल ही मे NDRF ने कब अपना स्थापना दिवस मनाया है ?
उत्तर: 19 जनवरी ।
प्रश्न 2: हाल ही में किसे मार्टिन लूथर किंग ग्रैड परेड स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर: कृष्णा वविलाला ।
प्रश्न 3: गूगल ने किस देश में हाल ही में UPI भुगतान के लिए साउंडपोड बाय गूगल पे का परिक्षण किया है ?
उत्तर: भारत।
प्रश्न 4: हाल ही में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज कौन बने हैं ?
उत्तर: शुभमन गिल।
प्रश्न 5: हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा देने की घोषणा की है ?
उत्तर: न्यूज़ीलैंड।
प्रश्न 6: हाल ही मे भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना है ?
उत्तर: रूस ।
प्रश्न 7: हाल ही मे किस बैंक ने बेस्ट समाल बैंक अवॉर्ड 2022 जीता है ?
उत्तर: तमिलनाडु मार्के टाइल बैंक ।
प्रश्न 8: दुनिया का सबसे मूल्यवान ब्रांड हाल ही में कौनसा बना है ?
उत्तर: Amazon.
प्रश्न 9: भारत का पहला 3X प्लेटफॉर्मविंड टरबाइन जनरेटर किस राज्य में स्थापित किया गया है ?
उत्तर: कर्नाटक।
प्रश्न 10: चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए WEF केंद्र हाल ही में कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
उत्तर: हैदराबाद।