Current affairs Questions | करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर

Current affairs Questions | करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1: हाल ही में किसने चिकित्सा आपूर्ति के लिए ‘आरोग्य मैत्री’ की घोषणा की है ?

उत्तर: नरेंद्र मोदी।

प्रश्न 2: किस ने नई दिल्ली में ‘Revolutionaries- The other Story of How India Won Freedom’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है?

उत्तर: अमित शाह।

प्रश्न 3: हाल ही में किसने अमेरिका के कंसास राज्य में सीनेटर के रूप में शपथ ली है ?

उत्तर: ऊषा रेड्डी।

प्रश्न 4: हाल ही में G20 के तहत ‘थिंक 20’ बैठक कहाँ शुरू हुयी है ?

उत्तर: भोपाल।

प्रश्न 5: हाल ही में किसके वैज्ञानिकों ने फेफड़े के कैंसर का पूर्वानुमान लगाने के लिए AI उपकरण विकसित किया है ?

उत्तर: MIT.

प्रश्न 6: भारत ने हाल ही में किस देश को ‘पेंटावैलेंट टीके’ दान करने की घोषणा की है ?

उत्तर: क्यूबा।

प्रश्न 7: हाल ही मे राष्ट्रीय स्टार्ट अप दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर: 16 जनवरी

प्रश्न 8: हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहाँ शौर्य स्थल का उद्धघाटन किया है ?

उत्तर: चीडबाग देहरादून

प्रश्न 9: हाल ही में जलिकट्टू 2023 समारोह कहा शुरू हुआ है ?

उत्तर: तमिलनाडु ।

प्रश्न 10: हाल ही में किस देश के मिशेल सेन्टेलिया ने मिरर टायपिंग किताबे बनाकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है ?

उत्तर: इटली ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here