Current affairs Questions| करंट अफेयर्स प्रश्नावली

  • Current affairs Questions| करंट अफेयर्स प्रश्नावली

प्रश्न 1: हाल ही में किस बैंक ने ‘इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी योजना’ शुरू की है ?

उत्तर: इंडियन ओवरसीज बैंक।

प्रश्न 2: हाल ही में केंद्रीय जल आयोग और बांधों के लिए अंतराष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेंगे ?

उत्तर: IIT रूड़की।

प्रश्न 3: किस AIIMS ने हाल ही में ड्रोन के जरिए तपेदिक की दवाएं पहुँचाने का ट्रायल किया है ?

उत्तर: AIIMS ऋषिकेश।

प्रश्न 4: हाल ही में किस देश ने भारत के फ्रोजन सीफूड से प्रतिबन्ध हटाया है ?

उत्तर: कतर।

प्रश्न 5: हाल ही में ड्राइव करने के मामले मे दूसरे सबसे धीमे शहर के रूप मे सुमार हुआ है?

उत्तर: बेंगलुरू ।

प्रश्न 6: किस देश की प्रथम मंत्री निकोला स्टर्जन ने हाल ही में इस्तीफ़ा दिया है ?

उत्तर: स्कॉटलैंड।

प्रश्न 7: हाल ही में UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड को जोड़ने वाला पहला निजी क्षेत्र का बैंक कौनसा बना है ?

उत्तर: HDFC बैंक।

प्रश्न 8: रेलवे ने हाल ही में कहाँ से भारत गौरव डीलक्स AC टूरिस्ट ट्रैन शुरू की है ?

उत्तर: दिल्ली।

प्रश्न 9: वस्त्र मंत्रालय हाल ही में कहाँ ‘टेक्नोटक्स 2023’ का आयोजन करेगा ?

उत्तर: मुंबई।

प्रश्न 10: GST काउंसिल की 49वीं बैठक कहाँ आयोजित की गई है ?

उत्तर: नई दिल्ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here