प्रश्न 1: फेमिली आइडी पोर्टल कहा लॉन्च हुआ ?
उत्तर: उत्तर प्रदेश ।
प्रश्न 2: हाल ही मे Meta ने G20 अभियान के लिए किसके साथ साझेदारी की है?
उत्तर: Meity.
प्रश्न 3: हाल ही मे विश्व यूनानी दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर: 11 फरवरी ।
प्रश्न 4: हाल ही मे किसने सफरजंग अस्पताल मे इंटीग्रेटीव मेडिसन विभाग का उद्घाटन किया है?
उत्तर: सार्बनन्द सोनोवाल ।
प्रश्न 5: हाल ही मे बर्ट बछराज का निधन हुआ है वे कौन थे?
उत्तर: संगीतकार ।
प्रश्न 6: हाल ही मे किसने डिजिटल भुगतान दिवस लॉन्च किया है?
उत्तर: अश्विनी वैष्णव ।
प्रश्न 7: हाल ही मे राजा राम मोहन राय 2023 पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?
उत्तर: ए बी के प्रसाद ।
प्रश्न 8: हाल ही मे किसने 500 नए विमान खरीदने के लिए Airbus और Boeing के साथ डील की है?
उत्तर: एयर इंडिया ।
प्रश्न 9: हाल ही मे कहा भारत का पहला ग्लास इग्लू रेस्टोरेंट खुला है?
उत्तर: गुलमर्ग ।