current affairs in hindi | करंट अफेयर्स प्रश्नावली

current-affairs-in-hindiकरंट-अफेयर्स-प्रश्नावली
10 करंट अफेयर्स 2023

प्रश्न 1: भारत अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्कृति और विरासत संस्थान (IICBCH) के निर्माण कहाँ पर किया जाएगा ?

उत्तर: लुम्बिनी, नेपाल में इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कन्फेडरेशन (IBC) ने इसके लिए भूमि पूजन किया गया ।

प्रश्न 2: अभी हाल ही मे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कितने रेल्वे स्टेशन को  शामिल करते हुए अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस) का शुभारंभ किया है ?

उत्तर : 13 रेल्वे स्टेशनों को शामिल करते हुए, अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत की है, इस योजना का उद्देश्य देश भर के 1,309 रेलवे स्टेशनों की ट्रांस्फोर्मिंग करना है, यात्रियों के अनुभव को सुधारकर उन्हें वर्ल्ड-क्लास ट्रेवल हब्स बनाना है। 

13 रेल्वे स्टेशनों –1. बल्लारी 2. घटप्रभा 3. गोकक रोड 4. बीदर 5. अलनावर 6. गडग 7. कोप्पल 8. हरिहर 9. अर्सीकेरे 10. मंगलुरु जं. 11. वाडी 12. कलबुर्गी जं. (गुलबर्गा) 13. शाहाबाद

प्रश्न 3 : ब्रिटिश मे covid 19 बीमारी का कौन सा नया वैरियंट सामने आया है जिसे कौन सा नाम दिया गया है ? 

उत्तर : ईईजी 5.1  कोविड-19 का एक नया वैरिएंट सामने आया है, जिसे एरिस(eris) नाम दिया गया है।

प्रश्न 4 : भारतीय ब्यूरोक्रेसी के इतिहास में सबसे लंबे समय तक सचिवालय मे सचिव के पद पर रहने वाले  सचिव कौन बन गए हैं ?

उत्तर : कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ,जिन्हे केंद्र सरकार ने 1 वर्ष के कार्यकाल का विस्तार दिया है ।

प्रश्न 5 : हाल ही मे किसे लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को । वे इस पुरस्कार को पाने वाले 41 वे व्यक्ति बने ।

प्रश्न 6: हाल ही मे किस देश की सरकार ने समलैंगिकता (homosexuality) शब्द के प्रयोग को प्रतिबंधित किया है ?

उत्तर : इराक सरकर ने

प्रश्न 7 : हाल ही मे किस राज्य सरकार ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़, रैप जैसे अपराधों को करने वाले  व्यक्तियों को सरकारी नौकरी मे प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है?

उत्तर : राजस्थान सरकार

प्रश्न 8 : हाल ही मे केरल राज्य ने केरल नाम को किस नाम से परिवर्तित करने के लिए संकल्प पारित किया है ?

उत्तर : “केरलम”

प्रश्न 9:हाल ही मे किस राज्य मे सर्वाधिक हाथियों की जनसंख्या दर्ज की गई है ?

उत्तर : कर्नाटक मे कुल 6395 हाथी हैं ।

प्रश्न 10 : हाल ही मे साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए रक्षा मंत्रालय ने किस ऑपरेटिंग सिस्टम को उपयोग का निर्णय लिया है ?

उत्तर : ” माया “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here