सोमवार, मई 12, 2025
होमMCQscurrent affairs mcqscurrent affairs in hindi |10 current affairs in hindi |10 current affairs...

current affairs in hindi |10 current affairs in hindi |10 current affairs mcq in hindi

Q 1: सशस्त्र बलों का पहला संयुक्त कमांडर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?

(a) नई दिल्ली

(b) लखनऊ, उत्तर प्रदेश

(c) मुंबई, महाराष्ट्

(d) बेंगलुरु, कर्नाटक

उत्तर:B) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 5 सितंबर 2024 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में सशस्त्र बलों के पहले संयुक्त कमांडर सम्मेलन की अध्यक्षता की। इस सम्मेलन में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष(CDS)  जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी, रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने भाग लिया।

विषय : “सशक्त और सुरक्षित भारत: सशस्त्र बलों का परिवर्तन

Q 2:  पेरिस पैरालिंपिक में  प्रवीण कुमार ने मेंस हाई जंप T-64 कौन सा  पदक जीता हैं ?

(a) स्वर्ण

(b) रजत

(c) कांस्य

(d) कोई नहीं

उत्तर:A. मेंस हाई जंप T-64 के फाइनल में प्रवीण कुमार ने गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने एशियन रिकॉर्ड बनाते हुए 2.08 मीटर का जंप किया। इस पैरालिंपिक गेम्स में ये भारत का छठा गोल्ड है।

Q 3: हाल ही में DRDO ने अग्नि सीरिज की कौन सी बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया ?

(a) अग्नि 2

(b) अग्नि 3

(c) अग्नि 4

(d) अग्नि 5

उत्तर:C. ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण  किया । ओडिशा के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से डीआरडीओ ने यह सफल परीक्षण किया। वजन 17000 किलोग्राम के आसपास है. इसकी लंबाई करीब 66 फीट है.

अग्नि-4 मिसाइल की रेंज 4000 KM से ज्यादा है यह मध्यम दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है. और इसे रोड-मोबाइल लॉन्चर से दागा जा सकता है

Q 4:  हाल ही में U20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में किस भारतीय महिला रेसलर ने स्वर्ण पदक जीता?

(a) ज्योति बेरवाल

(b) अलका तोमर

(c) अंतिम पंघाल

(d) अंशु मलिक

उत्तर:A कुश्ती में भारतीय रेसलर ज्योति बेरवाल ने स्पेन के पोंटेवेद्रा में U20 विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं के 76 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

Q 5: केंद्र सरकार ने किस राज्य  को “टॉप अचीवर कैटेगरी इन सिटीजन सर्विसेज” श्रेणी में सम्मानित किया है?

(a) मणिपुर

(b) त्रिपुरा

(c) छतीसगढ़

(d) मध्यप्रदेश

उत्तर:D केन्द सरकार ने बिजनेस रिफार्म्स एक्शन प्लान-2022 के सफल क्रियान्वयन के लिए मध्यप्रदेश को “टॉप अचीवर कैटेगरी इन सिटीजन सर्विसेज” में सम्मानित किया है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में मध्य प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह को यह सम्मान सौंपा।

बीआरएपी 2022 के अंतर्गत केन्द्र सरकार ने 25 सुधार क्षेत्रों (15 व्यापार एवं 10 नागरिक केंद्रित) श्रेणी में 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले राज्यों को ‘टॉप अचीवर्स’ श्रेणी में रखा है। मध्यप्रदेश को ‘एक नागरिक केंद्रित सेवा – ‘Empowering citizens through streamlined Employment services’ में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है।

Q 6: जूडो में जे-1 श्रेणी में भारत को  पहला मेडल किसने दिलाया ?

( a)कपिल परमार

(b) हरविंदर सिंह

(c) पूजा सिंह

(d) एलिटन डी ओलिविएरा

उत्तर:A. जूडो मेंस J-1 कैटेगरी में कपिल परमार ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था। उन्होंने ब्राजील के एलिटन डी ओलिविएरा को 33 सेकेंड में ही 10-0 से हरा दिया।

Q 7: पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कौन से राजनैतिक दल में शामिल हुए हैं?

(a) बीजेपी

(b) काँग्रेस

(c) आप

(d) बीएसपी

  • उत्तर:B.

Q 8: किस केन्द्रीय मंत्री को टाइम मैगज़ीन की एआई की सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया गया है?

(a) शिवराज सिंह चौहान

(b) ज्योतिरादित्य सिंधिया

(c)अश्विनी वैष्णव

(d) निर्मला सीतारमण

उत्तर:C इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को TIME मैगज़ीन की “Most Influential People in AI 2024” की सूची में शामिल किया गया है. भारत, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरा है. केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के अतिरिक्त इस लिस्ट में अभिनेता अनिल कपूर भी शामिल है.

Q 9:  इंग्लिश चैनल अकेले तैरकर पार करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कौन है?

(a) अभिषेक शर्मा

(b) शुभम कुमार

(c) अभिमन्यु सिन्हा

(d) सिद्धार्थ अग्रवाल

उत्तर:D बेंगलुरु के सिद्धार्थ अग्रवाल ने इंग्लिश चैनल को अकेले तैरकर पार करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है. 29 अगस्त को 49 साल की उम्र में 42 किमी की तैराकी 15 घंटे और छह मिनट में पूरी की. उन्होंने श्रीकांत विश्वनाथन द्वारा साल 2018 में बनाये गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

Related articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most popular

Latest

Subscribe

© All rights reserved