प्रश्न 1- हाल ही मे नाटो का आर्कटिक सैन्य अभ्यास कहा आयोजित किया गया है?
उत्तर – फ़िनलैंड ।
प्रश्न 2- हाल ही मे राजस्थान के कौनसे शहर मे पहली प्रीमियर हैन्ड्बॉल लीग 2023 का आयोजन होगा?
उत्तर – जयपुर ।
प्रश्न 3- हाल ही मे वैकासी विकासम उत्सव तमिलनाडु मे कौनसे भगवान को समर्पित हुआ?
उत्तर – भगवान मुरूगन ।
प्रश्न 4- हाल ही मे भारत ने माध्यम दूरी की बेलेस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का सफल परीक्षण कहा किया गया है?
उत्तर – ओडिसा ।
प्रश्न 5- हाल ही मे किस राज्य के अहमदनगर का नाम बदलकर अहिल्यानगर किया जाएगा ?
उत्तर – महाराष्ट्र ।
प्रश्न 6- संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78 वे सत्र के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस का संबंध किस देश से है?
उत्तर – त्रिनिदाद और टोबैगो ।
प्रश्न 7- हाल ही मे इस राज्य के मुख्यमंत्री ने एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र की घोषणा की है?
उत्तर – तमिलनाडु ।
प्रश्न 8- हाल ही मे उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक DGP के रूप मे किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – श्री विजय कुमार ।
प्रश्न 9- हाल ही मे चर्चा मे रहा जूना खटिया गाँव का संबंध किस राज्य से है?
उत्तर – गुजरात ।
प्रश्न 10- हाल ही मे पिछले दो दशकों की भारत की सबसे भीषण ट्रिपल ट्रैन दुर्घटना कहा हुई है ?
उत्तर – ओडिसा ।
प्रश्न 11- हाल ही मे विश्व साइकिल दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर – 3 जून।
प्रश्न 12- हाल ही मे चैटजीपीटी के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए गीगाचैट किसने लॉन्च किया है?
उत्तर – रूस ।
प्रश्न 13- हाल ही मे एलआईसी के अध्यक्ष के रूप मे कौन नियुक्त किया गया है?
उत्तर – सिद्धार्थ मोहंती ।
प्रश्न 14- हाल ही मे कुकी मेइति संघर्ष कहा प्रारंभ हुआ है?
उत्तर – मणिपुर ।
प्रश्न 15- हाल ही मे माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली मुथमीज सेलवी किस राज्य की पहली महिला बनी है?
उत्तर – तमिलनाडु ।
प्रश्न 16- हाल ही मे किस राज्य मे डिजिटल कुम्भ संग्रहालय परियोजना के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया है?
उत्तर – उत्तर प्रदेश ।
प्रश्न 17- हाल ही मे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एकथा हार्बर बंदरगाह का शिलान्यास कहा किया है?
उत्तर – मालदीव ।
प्रश्न 18- हाल ही मे नासा ने अंतरिक्ष मे एक नए चाँद की खोज की है, उसका नाम क्या रखा है?
उत्तर – क्वासी मून ।
प्रश्न 19- हाल ही मे सांची किस राज्य का पहला सौर शहर बनेगा ?
उत्तर – मध्य प्रदेश
प्रश्न 20- हाल ही मे किसे विश्व मौसम विज्ञान संगठन की पहली महिला महासचिव नियुक्त किया गया है?
उत्तर – सेलेस्टे साउलो