शुक्रवार, फ़रवरी 28, 2025
spot_imgspot_img

Current affairs in hindi | करंट अफेयर्स प्रश्नावली

7 – 8 मई 2023 

प्रश्न 1– हाल ही में विश्व रेडक्रॉस दिवस कब मनाया गया है?

उत्तर – 8 मई ।

प्रश्न 2– हाल ही में जम्मू कश्मीर के बाद कहाँ लीथियम के भण्डार की खोज की गई है ?

उत्तर – राजस्थान।

प्रश्न 3– IPL के इतिहास में 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हाल ही में कौन बने हैं ?

उत्तर – विराट कोहली।

प्रश्न 4– हाल ही में कहा भारतीय वायुसेना विरासत केंद्र का उद्घाटन किया गया है?

उत्तर – चंडीगढ़ ।

प्रश्न 5– हाल ही में किस भारतीय एथलीट ने पुरुषों की ‘ट्रिपल जम्प स्पर्धा’ का नेशनल रिकॉर्ड बनाया है ?

उत्तर – प्रवीण चित्रवेल।

प्रश्न 6– हाल ही में किस कंपनी को भारत में टेलीकॉम लाइसेंस मिला है?

उत्तर – जूम कंपनी

प्रश्न 7– हाल ही में किसने अपनी नई किताब ‘माई लाइफ एज ए कॉमरेड’ लिखी है ?

उत्तर – के के शैलजा।

प्रश्न 8– हाल ही में भारत के स्टार जैवलिन एथलीट ‘नीरज चोपड़ा’ ने किस इवेंट में गोल्डन मैडल जीता है ?

उत्तर – दोहा डिमांड लीग।

प्रश्न 9– भारतीय सेना के आधुनिकीकरण के लिए हाल ही में कौनसा प्रोजेक्ट लांच किया गया है ?

उत्तर – प्रोजेक्ट संजय।

प्रश्न 10 – हाल ही में RBI ने किसके साथ मिलकर ग्लोबल टेक कंपटीशन “G20 टेकप्रिंटर” की शुरुआत की है?
उत्तर – Bank for international settlement.

प्रश्न 11 – वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का कोयला बढ़कर कितने टन हो गया है ?

उत्तर – आयात 30% बढ़कर 162.4 मिलियन

प्रश्न 12 – आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला खिलाड़ी कौन बन गया है ?

उत्तर – युजवेंद्र चहल ने 142 मैचों मे 183 लेकर ड्वेन ब्रावो के 161 मैचों मे 183 विकटों की बराबरी की है । 

प्रश्न 13 – हाल ही मे भारत के पहले भारतीय वायुसेना हेरिटिज का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

उत्तर : चंडीगढ़

प्रश्न 14 – हाल ही मे वर्ष 2024 की गणतंत्र दिवस की परेड मे सभी महिला प्रतिभागी शामिल करने के संबंध किसेन तीनों सेनाओ के विभागों के पत्र लिखा है ?

उत्तर – रक्षा मंत्रालय भारत सरकार

प्रश्न 15 – हल ही मे वर्ष 2023 के पहले चक्रवती तूफान के किस नाम को विश्व मौसम संगठन ने मंजूरी पप्रदान की है ?

उत्तर –   मोका (मौखा) जो लाल सागर पर स्थित बंदरगाह शहर के नाम पर है ।

प्रश्न 16- सीपीएम की केंद्रीय समिति के सदस्य और केरल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा की आत्मकथा का क्या नाम है ?

उत्तर – ‘माई लाइफ एज ए कॉमरेड’

प्रश्न 17 – थैलेसीमिया नामक आनुवंशिक विकार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए किस दिन “विश्व थैलेसीमया दिवस” मनाया गया है ?

उत्तर – 8 मई को वर्ष 2023 की थीम – “थैलेसीमिया केयर गैप को पाटने के लिए शिक्षा को मजबूत करना (“Strengthening Education to Bridge the Thalassaemia Care Gap)

प्रश्न 18-  “बुलंद भारत” क्या है ?

उत्तर – एक सैन्य अभ्यास जो भारतीय सेना द्वारा निगरानी और गोलाबारी दोनों का प्रशिक्षण दोनों का अभ्यास है ।

प्रश्न 19 – भारत और बांगलादेश के बीच “पहले बॉर्डर हाट “की शुरुआत कहा हुई है ?

उत्तर – सिलहट डिवीसोन भोलागंज

प्रश्न 20 – हाल ही मे किसने गैर-परिवर्तनीय प्रतिभूतियों, प्रतिभूतिकृत ऋण लिखतों और सुरक्षा प्राप्तियों को सूचीबद्ध करने वाले या सूचीबद्ध करने की योजना बनाने वाले जारीकर्ताओं के लिए कानूनी इकाई पहचानकर्ता (एलईआई) प्रणाली शुरू की शुरुआत की है ?

उत्तर – भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कानूनी इकाई पहचानकर्ता LII कोड एक 20-वर्णीय कोड है जो कानूनी रूप से अलग-अलग संस्थाओं की पहचान करता है

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts

© All rights reserved