6 मई 2023
प्रश्न 1 : हाल ही मे कौन दोहा डायमॉनड लीग का विजेता बना है ?
उत्तर : नीरज चोपड़ा 88.67 मीटर भाला फेक कर स्वर्ण पदक जीता ।
प्रश्न 2 ; हाल मे किस टीम वनडे क्रिकेट मे नंबर वन रैंकिंग हासिल की है ?
उत्तर : पाकिस्तान (दूसरे – आस्ट्रेलिया , तीसरे- भारत )
प्रश्न 3 : हाल ही मे वनडे क्रिकेट मे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन बन गए है ?
उत्तर : बाबर आजम इन्होंने यह 97 मैचों मे किया इससे पहले दक्षिणा अफ्रीका के हाशिम अमला(102 मैच) के नाम यह रिकार्ड था ।
प्रश्न 4 : हाल ही मे किस देश ने अपना स्वयं का हीट वेब इंडेक्स जारी करने की घोषणा की है ?
उत्तर : भारत
प्रश्न 5 : हाल ही मे किसे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी “घरेलू नीति सलाहकार” नियुक्त किया है ?
उत्तर : भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन को
प्रश्न 6 : 14 जुलाई 2023 को फ्रांस के “बैस्टिल डे परेड” में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल ने मुख्य अतिथि के रूप मे किसे आमंत्रित किया है ?
उत्तर : भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी
प्रश्न 7 : जलवायु परिवर्तन पर पीटर्सबर्ग संवाद 2-3 मई, 2023 को कहाँ आयोजित किया किया गया ?
उत्तर : बर्लिन में, जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी मे।
प्रश्न 8 : हाल ही मे किस राज्य मे मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने “द केरल स्टोरी ” फिल्म को न् दिखने का फैसला किया है ?
उत्तर : तमिलनाडु
प्रश्न 9 : शंकराचार्य के बाल स्वरूप की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण कहा किया जा रहा है ?
उत्तर : ओंकारेश्वर, खंडवा, मध्यप्रदेश