शनिवार, मार्च 1, 2025
spot_imgspot_img

Current affairs in hindi |करंट अफेयर्स प्रश्नावली

प्रश्न 1- किस राज्य सरकार ने लोकतंत्र प्रहरी सम्मान अधिनियम को निरस्त कर दिया है?

उत्तर – हिमाचल प्रदेश ।

प्रश्न 2– किस देश को संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के लिए निर्वाचित किया गया है?

उत्तर – भारत ।

प्रश्न 3- हाल ही मे जारी FIFA रैंकिंग मे कौन शीर्ष पर रहा है?

उत्तर – अर्जेन्टीना ।

प्रश्न 4– होंडा मोटर ने किसे अपना MD& CEO नियुक्त हाल ही में किया है?

उत्तर – सूतसूमू ओटानी ।

प्रश्न 5– कौन सा राज्य Cope इंडिया एक्सरसाइज की मेजबानी करेगा?

उत्तर – पश्चिम बंगाल ।

प्रश्न 6- हाल ही मे किस राज्य सरकार ने पहली महिला सहकारी निधि महिला निधि शुरू की है?

उत्तर – राजस्थान सरकार ने ।

प्रश्न 7– एप्पल इंक कहां अपना पहला भारतीय स्टोर खोलेगी?

उत्तर – मुंबई ।

प्रश्न 8- हाल ही मे आई डबल्यूटीओ की रिपोर्ट के अनुसार 2023 वैश्विक व्यापार कितने प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है?

उत्तर – 1.7%

प्रश्न 9– ईरान ने 08 वर्ष में पहली बार किस देश में अपना राजदूत नियुक्त किया है?

उत्तर – UAE

प्रश्न 10- हाल ही मे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा दो दिवसीय गज उत्सव का उद्घाटन किया है?

उत्तर असम ।

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts

© All rights reserved