शनिवार, मार्च 1, 2025
spot_imgspot_img

current affairs in hindi | करंट अफेयर्स प्रश्नावली

प्रश्न 1: भारत हाल ही में किस देश को पीछे छोड़कर वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार बना है ?

उत्तर – जापान।

प्रश्न 2: हाल ही में किस देश की महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क ने खुद अपनी मूर्ती का अनावरण किया है ?

उत्तर – ऑस्ट्रेलिया।

प्रश्न 3: हाल ही में जी-20 की पहली बैठक भारत में कहाँ आयोजित होगी ?

उत्तर – पुडुचेरी।

प्रश्न 4: हाल ही में किस देश ने मधुमखियों के लिए दुनिया के पहले टीके के उपयोग को मंजूरी दी है ?

उत्तर – अमेरिका।

प्रश्न 5: किस राज्य सरकार ने हाल ही में 2022-23 के लिए अपने सर्वोच्च नागरिक पुरुस्कारों की घोषणा की है ?

उत्तर – असम।

प्रश्न 6: हाल ही मे किस राज्य सरकार ने जाति सर्वेक्षण शुरू किया है ?

उत्तर – बिहार ।

प्रश्न 7: हाल ही मे महिलाओ को रोजगार देने के मेल मे कौनसा शहर शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर – चेन्नई।

प्रश्न 8: हाल ही मे कौन पहली बार फार्मूला “ई वर्ल्ड चैम्पीयन शिप रेस” की मेजबानी कर रहा है ?

उत्तर – हैदराबाद ।

प्रश्न 9: हाल ही मे सरकार ने कहा की सांस्कृतिक भाषा और रोजगार की रक्षा के लिए समिति गठित की है ?

उत्तर – लद्दाख ।

प्रश्न 10: हाल ही मे कौनसा देश वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट की मेजबानी करेगा ?

उत्तर – भारत ।

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts

© All rights reserved