current affairs in hindi | करंट अफेयर्स प्रश्नावली
प्रश्न 1: हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से कहाँ तक दुनिया के सबसे लम्बे क्रूज ‘गंगा विलास’ को लांच करेंगे ?
उत्तर: डिब्रूगढ़।
प्रश्न 2: किस देश ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मिशन के लिए “महिला शांति सैनिकों “की टुकड़ी भेजी है ?
उत्तर: भारत।
प्रश्न 3: ऑल इंडिया जेम एण्ड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउन्सल (GJC) ने किसे अपना चेयरमेन नियुक्त करने की घोषणा की है ?
उत्तर: संयम मेहरा।
प्रश्न 4: इसरो(ISRO) ने स्पेस टेक स्टार्ट अप का समर्थन करने के लिए किस कंपनी के साथ समझोते पर हस्ताक्षर किया ?
उत्तर: माइक्रोसॉफ्ट ।
प्रश्न 5: हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 120 फ़ीट ऊँची ‘पोलो प्रतिमा’(polo statue) का उद्धघाटन कहां किया ?
उत्तर: मणिपुर।
प्रश्न 6: हाल ही में मेगा प्रोजेक्ट का समर्थन करने के लिए कौनसा राज्य ‘ग्रीन क्लाइमेट फंड’ स्थापित करेगा ?
उत्तर: तमिलनाडु।
प्रश्न 7: किस देश ने हाल ही में चीन के सहयोग से ‘पोखरा रीजनल इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ का उद्धघाटन किया है ?
उत्तर: नेपाल।
प्रश्न 8: हाल ही में किस देश की महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क ने खुद अपनी मूर्ती का अनावरण किया है ?
उत्तर: ऑस्ट्रेलिया।
प्रश्न 9: भारत और किस देश ने नई दिल्ली में 36वीं सामरिक वार्ता आयोजित की है ?
उत्तर: फ्रांस।
प्रश्न 10: हाल ही में ‘BharatPe’ ने CEO के रूप में किसे नियुक्त किया है?
उत्तर: नलिन नेगी।
प्रश्न 11 : हाल ही मे किसने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाली है?
सही उत्तर – पंकज मोहन
प्रश्न 12 : हाल ही मे भारत के 78 वे ग्रेंड मास्टर कौन बने है ?
सही उत्तर – कोस्टव चटर्जी
प्रश्न 13 : पशुओं के लिए हाल ही में भारत के पहले IVF मोबाइल यूनिट की शुरुआत किस राज्य में की गई है ?
सही उत्तर – गुजरात।
प्रश्न 14 : हाल ही मे दिसम्बर माह मे जीएसटी कलेक्शन कितने प्रतिशत बढ़ कर 1.49 लाख करोड़ हुआ है ?
सही उत्तर – 15%
प्रश्न 15 : हाल ही में किसने कर्नाटक के देवनहल्ली में सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की आधारशिला रखी है ?
सही उत्तर – अमित शाह।
प्रश्न 16 : हाल ही में लक्ष्मी सिंह किस राज्य की पहली महिला पुलिस कमिश्नर बनी हैं ?
सही उत्तर – उत्तर प्रदेश।
प्रश्न 17 : किस राज्य के सरकारी कर्मचारी अब पुरानी, नई पेंशन योजना में से एक का चयन कर सकते हैं ?
सही उत्तर – छत्तीसगढ़।
प्रश्न 18 : हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय जल और स्वच्छ संस्थान’ का उद्धघाटन किस राज्य में किया है ?
सही उत्तर – पश्चिम बंगाल।
प्रश्न 19 : हाल ही मे RTI जवाबदेही मे सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य कौनसा रहा है ?
सही उत्तर – तमिलनाडु ।
प्रश्न 20 : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है ?
सही उत्तर – 65 th
DRDO(Defence Research and Development Organisation) की स्थापना 1जनवरी 1958 मे की गई थी । इसका मुख्यालय नई दिल्ली मे है । डीआरडीओ के वर्तमान अध्यक्ष डॉ समीर वी कामत हैं ।