Current affairs in hindi | करंट अफेयर्स प्रश्नावली

current-affairs-in-hindiकरंट-अफेयर्स-प्रश्नावली
10 करंट अफेयर्स 2023

प्रश्न 1- हाल ही मे हिमाचल प्रदेश राज्य दिवस कब मनाया गया है?

उत्तर – 15 अप्रैल ।

प्रश्न 2 – हाल ही में भारत में सबसे ऊंची 125 फिट अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण किस राज्य में किया गया है?
उत्तर
– तेलंगाना

प्रश्न 3 – हाल ही मे विश्व कला दिवस कब मनाया गया है?

उत्तर- 15 अप्रैल ।

प्रश्न 4 – हाल ही मे किस राज्य के मेइति समुदाय ने चीरा ओबा चंद्र नव वर्ष मनाया है?

उत्तर- मणिपुर ।

प्रश्न 5 – बच्चों के लिए ऑक्सफ़ोर्ड मलेरिया वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश हाल ही में कौनसा बना है ?

उत्तर – घाना।

प्रश्न 6 – हाल ही मे उत्तरा बाओकर का निधन हुआ है वे कौन थी ?

उत्तर- अभिनेत्री।

प्रश्न 7 – हाल ही में अमन सहरावत ने ‘एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप’ में कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर – स्वर्ण।

प्रश्न 8 – हाल ही मे स्कूल चले अभियान का शुभारंभ कहा किया गया है?

उत्तर- उत्तर प्रदेश ।

प्रश्न 9 – भारत वायु सेना कोप इंडिया लड़ाकू प्रशिक्षण अभ्यास का आयोजन किस देश के साथ करने जा रहा है?

उत्तर – अमेरिका

प्रश्न 10 – हाल ही में निशा दहिया ने कजाकिस्तान में एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर – रजत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here