Current affairs 2023 | करंट अफेयर्स प्रश्नावली
प्रश्न 1: हाल ही में वैश्विक पर्यटन लचीलापन दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर: 17 फरवरी ।
प्रश्न 2: हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने बजट का 18% शिक्षा के लिए आवंटित किया है ?
उत्तर: बिहार।
प्रश्न 3: हाल ही में कैबिनेट ने कहाँ ‘शिंकू ला टनल’ के निर्माण को मंजूरी दी है ?
उत्तर: लद्दाख।
प्रश्न 4: T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली भारत की पहली गेंदबाज हाल ही में कौन बनीं हैं ?
उत्तर: दीप्ती शर्मा।
प्रश्न 5: हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में ‘जल जन अभियान’ का वर्चुअली उद्धघाटन किया है ?
उत्तर: राजस्थान।
प्रश्न 6: भारत अमेरिका संयुक्त अभ्यास ‘तारकश’ का छठा संस्करण हाल ही में कहाँ सम्पन हुआ है ?
उत्तर: चेन्नई।
प्रश्न 7: जस्टिस सोनिया गोकानी हाल ही में किस राज्य की मुक्यमंत्री बनीं हैं ?
उत्तर: गुजरात।
प्रश्न 8: हाल ही में दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर कौनसा बना है ?
उत्तर: मुंबई।
प्रश्न 9: G20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक हाल ही में कहाँ आयोजित होगी ?
उत्तर: खजुराहो।
प्रश्न 10: किस कंपनी ने हाल ही में दुनिया का पहला सैटेलाइट आधारित ‘टू वे मैसेंजिंग सिस्टम’ लांच किया है ?
उत्तर: क्वालकॉम।