Sunday, September 22, 2024
Homecurrent affairsCurrent affairs |करंट अफेयर्स प्रश्नावली

Current affairs |करंट अफेयर्स प्रश्नावली

प्रश्न 1 – हाल ही में विश्व चगास रोग दिवस कब मनाया गया है?

उत्तर- 14 अप्रैल ।

प्रश्न 2 – हाल ही में किसने मद्रास हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है ?

उत्तर – ज. बट्ट देवानंद।

प्रश्न 3 – हाल ही में विश्व का दूसरा सबसे मजबूत टायर ब्रांड कौन सा बना है?

उत्तर – MRF ( Madras Rubber factory)

प्रश्न 4 – हाल ही में एग्री ड्रोन सब्सिडी प्राप्त करने वाली पहली कंपनी कौन सी बनी है ?

उत्तर – गरुड़ एयरोस्पेस ।

प्रश्न 5 – हाल ही में उत्तर पूर्व भारत के पहले AIIMS का उद्घाटन किस शहर मे किया गया है?

उत्तर- गुवाहाटी ।

प्रश्न 6 – कौनसी राज्य सरकार हाल ही में तीन दिवसीय ‘बैसाखी महोत्सव 2023’ आयोजित कर रही है ?

उत्तर – जम्मू कश्मीर ।

प्रश्न 7 – हाल ही में अमन सहरावत ने ‘एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप’ में कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर – स्वर्ण।

प्रश्न 8 – हाल ही में किस भारतीय को ‘टाइम मैगजीन’ के प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया है ?

उत्तर – शाहरुख़ खान।

प्रश्न 9 – हाल ही में एग्री ड्रोन सब्सिडी प्राप्त करने वाली पहली कंपनी कौन सी बनी है ?

उत्तर – गरुड़ एयरोस्पेस।

प्रश्न 10 – हाल ही में किसने अपनी कॉफी टेबल बुक ‘द बैंकर टू एवरी इंडियन’ लांच की है ?

उत्तर – SBI.

- Advertisement -spot_img
Stay Connected
1,000FollowersFollow
2,600SubscribersSubscribe
Must Read
Related post
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

© All rights reserved