प्रश्न 1- हाल ही मे रेगीस्तानीकरण व सूखे के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर – 17 जून ।
प्रश्न 2- हाल ही मे महाराष्ट्र सरकार ने मौखिक स्वच्छता अभियान के लिए स्माइल एम्बेसडर नामित किया ?
उत्तर – सचिन तेंडुलकर
प्रश्न 3- हाल ही मे किसने स्थानीय समाचार प्रकाशकों के लिए भारतीय भाषा मे कार्यक्रम शुरू किया है?
उत्तर – गूगल
प्रश्न 4- हाल ही मे किस फिनटेक यूनिकॉर्न ने TURBO UPI लॉन्च किया है?
उत्तर – रेजर पे
प्रश्न 5- हाल ही मे ‘मो घर आवास योजना’ किसने प्रारंभ की है?
उत्तर – ओडिसा।
प्रश्न 6- हाल ही मे ऐक्सिस बैंक ने किसे गैर सरकारी कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया ?
उत्तर – एन एस स्वामीनाथन ।
प्रश्न 7- हाल ही मे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा कहा पर आत्मनिर्भरता पर परामर्श बैठक की अध्यक्षता की है?
उत्तर – बैंगलुरु ।
प्रश्न 8- हाल ही मे किस राज्य की पुलिस ने नशे के खिलाफ ओपीएस क्लीन अभियान चलाया है?
उत्तर – पंजाब ।
प्रश्न 9- हाल ही मे सी एस आई आर सुगंध मिशन के तहत लेवेनडेर फेस्टिवल का उद्घाटन कहा किया गया ?
उत्तर – जम्मू – कश्मीर ।
प्रश्न 10- हाल ही मे अरब सागर मे बनने वाल्व चक्रवात Biparjoy का नाम किस देश द्वारा दिया गया ?
उत्तर – बांग्लादेश
प्रश्न 11- हाल ही मे K – FON परियोजना का शुभारंभ कहा किया गया है?
उत्तर – केरल ।