Sunday, September 22, 2024
Homecurrent affairsCurrent affairs |करंट अफेयर्स प्रश्नावली

Current affairs |करंट अफेयर्स प्रश्नावली

प्रश्न 1- हाल ही मे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कहा पर पहले राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन किया गया है?

उत्तर – नई दिल्ली ।

प्रश्न 2- हाल ही मे द ई कॉनोमी ऑफ ए बिलियन कनेक्टेड रिपोर्ट किसने जारी की है?

उत्तर – गूगल ।

प्रश्न 3- हाल ही मे किस राज्य के मुख्यमंत्री ने द्विवार्षिक एकीकरण जल संसाधन कार्य योजना का शुभारंभ किया है?

उत्तर – हरियाणा ।

प्रश्न 4- हाल ही मे जारी मर्सर की कॉस्ट ऑफ लिविंग सिटी रैंकिंग 2023 मे सबसे पहला शहर कौनसा है?

उत्तर – न्यूयॉर्क ।

प्रश्न 5- हाल ही मे किस राज्य सरकार द्वारा 30 जून तक गोला नदी मे खनन जारी रखने की मंजूरी दी है?

उत्तर – उत्तराखंड ।

प्रश्न 6- दुनिया की पहली हीपर्सोनिक विंड टनल JF – 22 का निर्माण किसने किया है?

उत्तर – ईरान ।

प्रश्न 7- डच विज्ञान का सर्वोच्च सम्मान स्पीनोजा पुरस्कार किसे प्रदान किया जाएगा ?

उत्तर – जोइता गुप्ता

प्रश्न 8- हाल ही मे किसके द्वारा “हमारी भाषा हमारी विरासत” नामक प्रदर्शिनी का उद्घाटन किया गया ?

उत्तर – मीनाक्षी लेखी ।

प्रश्न 9- हाल ही मे किस राज्य ने फॅमिली आइडी पोर्टल लॉन्च किया है?

उत्तर – उत्तर प्रदेश ।

प्रश्न 10- हाल ही मे चर्चा मे रहा अमचंग वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य मे है ?

उत्तर – असम ।

- Advertisement -spot_img
Stay Connected
1,000FollowersFollow
2,600SubscribersSubscribe
Must Read
Related post
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

© All rights reserved