शनिवार, मार्च 1, 2025
spot_imgspot_img

Current affairs |करंट अफेयर्स प्रश्नावली

प्रश्न 1- हाल ही मे तेलंगाना स्थापना दिवस कब मनाया गया ?

उत्तर – 2 जून ।

प्रश्न 2- हाल ही मे वैश्विक दासता सूचकांक 2023 किसने जारी किया है?

उत्तर – वॉक फ्री फाउंडेशन।

प्रश्न 3- हाल ही मे किस देश के भारतीय उच्चायुक्त मे लिबरैशन वॉर गेलेरी का उद्घाटन किया गया है?

उत्तर – बांग्लादेश ।

प्रश्न 4- हाल ही मे किसके द्वारा लिखित पुस्तक रिंगसाइड का विमोचन हुआ है?

उत्तर – डॉ विजय ।

प्रश्न  5– विकासी विसाकम 2023 हाल ही में कहा मनाया गया?

उत्तर – तमिलनाडु।

प्रश्न  6– हाल ही में पहली प्रीमियर हैंडबॉल लीग कहा शुरू होगी?

उत्तर – जयपुर।

प्रश्न  7– हाल ही में किस देश द्वारा विश्व मौसम विज्ञान संगठन की अध्यक्षता हासिल की है?

उत्तर – यूएई।

प्रश्न 8– भारत के कौन से राज्य में हाल ही में दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड हिन्दू मंदिर बनाया जा रहा है?

उत्तर – तेलंगाना।

प्रश्न 9- हाल ही मे किसने पीएम स्वानिधि मोबाईल एप लॉन्च की है?

उत्तर – हरदीप सिंह पुरी ।

प्रश्न 10 – हाल ही में हॉकी जूनियर एशिया कप का खिताब किसने जीता है?

उत्तर – भारत।

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts

© All rights reserved