शनिवार, मार्च 1, 2025
spot_imgspot_img

Current affairs | करंट अफेयर्स प्रश्नावली| करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1- हाल ही के किस राज्य की GCC की अराकू कॉफी को जैविक प्रमाण पत्र मिला ?

उत्तर – आंध्र प्रदेश ।

प्रश्न 2– हाल ही में किसे मद्रास उच्च न्यायलय के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश के रूप में नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – एस वैधनाथन।

प्रश्न 3– कहाँ हाल ही में पहला ‘अर्बन क्लाइमेट फिल्म महोत्सव’ आयोजित किया गया है ?

उत्तर – कोलकाता।

प्रश्न 4- हाल ही मे किसे 2023-24 के लिए CII अध्यक्ष के रूप मे नियुक्त किया गया है?

उत्तर – आर दिनेश ।

प्रश्न 5– ऑस्ट्रेलिया के किस शहर में हाल ही में भारत नए वाणिज्यि दूतावास का निर्माण करना ?

उत्तर – ब्रिस्बेन।

प्रश्न 6- हाल ही मे 76 वी विश्व स्वास्थ्य सभा कहा शुरू की गई है?

उत्तर – जिनेवा ।

प्रश्न 7– हाल ही में किसने नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘खेइबर’ का सफलता पूर्वक परीक्षण किया है ?

उत्तर – ईरान।

प्रश्न 8- हाल ही मे यूपीएससी सदस्य के रूप मे किसने शपथ ली है?

उत्तर – सुमन शर्मा ।

प्रश्न 9– किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में जयसमंद वन्यजीव अभ्यारण्य में जंगल सफारी का शुभारम्भ किया है ?

उत्तर – राजस्थान।

प्रश्न 10– हाल ही में किस राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम ‘पहल’ का उद्धघाटन किया है ?

उत्तर – उत्तर प्रदेश।

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts

© All rights reserved