current-affairs-in-hindiकरंट-अफेयर्स-प्रश्नावली
10 करंट अफेयर्स 2023

प्रश्न 1– हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि दिवस कब मनाया गया है?

उत्तर – 25 अप्रैल ।

प्रश्न 2– हाल ही में कहाँ ‘जीरो शैडो डे’ का अनुभव किया गया है ?

उत्तर – बेंगलुरु।

प्रश्न 3– DRDO और भारतीय नौसेना ने कहाँ ‘बैलेस्टिक मिसाइल डिफेन्स इंटरसेप्टर’ का सफल परीक्षण किया है ?

उत्तर – ओडिशा।

प्रश्न 4- हाल ही मे माणा को पहला भारतीय गाँव घोषित किया गया है यह किस राज्य मे स्थित है?

उत्तर – उत्तराखंड ।

प्रश्न 5– हाल ही में भारत और किस देश के तट रक्षक बल नई दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक करेंगे ?

उत्तर – दक्षिण कोरिया।

प्रश्न 6– हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ ‘वन्दे भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई है ?

उत्तर – तिरुवनंतपुरम।

प्रश्न 7– SBI ने हाल ही में कहाँ पर अपनी चौथी स्टार्टअप केंद्रित शाखा का उद्धघाटन किया है ?

उत्तर – मुंबई।

प्रश्न 8– कहाँ पर हाल ही में 900 फ़ीट पर दुनिया के दूसरे सबसे गहरे ब्लू होल का खुलासा किया गया है ?

उत्तर – मेक्सिको।

प्रश्न 9- हाल ही मे किस आईआईटी के वैज्ञानिकों ने टाइम बम लिक्विड मार्बल विकसित किया है?

उत्तर – आईआईटी गुवाहाटी ।

प्रश्न 10- हाल ही मे किसने DPIIT के सचिव का पद भार ग्रहण किया है?
 
उत्तर – राजेश कुमार सिंह ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें