शनिवार, मार्च 1, 2025
spot_imgspot_img

Current affairs || करंट अफेयर्स प्रश्नावली

प्रश्न 1- हाल ही मे विश्व लिवर दिवस कब मनाया गया है?

उत्तर – 19 अप्रैल ।

प्रश्न 2– एप्पल ने हाल ही में भारत में कहाँ पर पहला स्टोर लांच किया है ?

उत्तर – मुंबई।

प्रश्न 3– ‘ब्राज़ील पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल’ में हाल ही में निथ्या ने कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर – स्वर्ण।

प्रश्न 4– हाल ही में कर्नाटक बैंक ने किसे अंतरिम CEO नियुक्त किया है?

उत्तर – शेखर राव ।

प्रश्न 5– हाल ही में किसे ‘यूएस इंडिया टास्क फाॅर्स’ में नामित किया गया है ?

उत्तर – नीली बेंदापुड़ी।

प्रश्न 6– हाल ही में कौनसा देश दुनिया का सबसे बड़ा ‘नार्को स्टेट’ बना है ?

उत्तर – सीरिया।

प्रश्न 7- हाल ही मे किसे जर्मनी का सर्वोच्च सम्मान मिला है?

उत्तर – एंजेला मर्केल ।

प्रश्न 8- हाल ही मे दुनिया के टॉप -10 सबसे धनी शहरों की सूची मे कौन शीर्ष पर रहा है?

उत्तर – न्यूयॉर्क ।

प्रश्न 9 – हाल ही में किसे “मेलकॉम आदिसेशिया पुरस्कार 2023” से सम्मानित किया गया है?

उत्तर – उत्सा पटनायक ।

प्रश्न 10- हाल ही मे कौनसा देश इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस का संस्थापक सदस्य बना है?

उत्तर – नेपाल ।

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts

© All rights reserved