प्रश्न 1- हाल ही मे चीनी भाषा दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर – 20 अप्रैल ।
प्रश्न 2– हाल ही में भारतीय नौसेना ने कहाँ अपतटीय सुरक्षा अभ्यास ‘प्रस्थान’ आयोजित किया है ?
उत्तर – मुंबई।
प्रश्न 3– हाल ही में चुनाव आयोग ने कहाँ से पहली बार ‘वोट फ्रॉम होम’ की शुरुआत की है ?
उत्तर – कर्नाटक।
प्रश्न 4- हाल ही मे राजस्थान के किस शहर मे दो दिवसीय बाजरा महोत्सव आयोजित किया गया है?
उत्तर – जोधपुर ।
प्रश्न 5– डिजिटल लेन देन में कौनसा शहर हाल ही में शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर – बेंगलुरु।
प्रश्न 6– किस बैंक ने हाल ही में भारत का पहला बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण एप लांच किया है ?
उत्तर – सिटी यूनियन बैंक।
प्रश्न 7– कहाँ पर हाल ही में ‘भारत थाईलैंड रक्षा वार्ता’ आयोजित की जाएगी ?
उत्तर – बैंकाक।