प्रश्न 1– हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 11 अप्रैल ।
प्रश्न 2– किस राज्य सरकार ने हाल ही में डेयरी किसानों का समर्थन करने के लिए संजीवनी परियोजना शुरू की है ?
उत्तर – हिमांचल प्रदेश।
प्रश्न 3- हाल ही मे LIC ने किसे चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर के रूप मे नियुक्त किया है?
उत्तर- रत्नाकर पटनायक ।
प्रश्न 4– हाल ही में उत्तर प्रदेश में कहाँ दो दिवसीय राष्ट्रीय जलवायु सम्मलेन 2023 का उद्धघाटन किया गया है ?
उत्तर – लखनऊ।
प्रश्न 5– हाल ही में किसने ‘कोर्टिंग इंडिया’ नामक नई पुस्तक लिखी है ?
उत्तर – नंदिनी दास।
प्रश्न 6 – किसने संख्याकी 2023 में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार हाल ही में जीता है?
उत्तर – सी आर राव
प्रश्न 7– IPL में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारती हाल ही में कौन बने हैं ?
उत्तर – हर्षल पटेल।
प्रश्न 8– विदेश मंत्री एस रविशंकर ने हाल ही में कहाँ पर ‘तुलसी घाट बहाली परियोजना’ का शुभारम्भ किया है ?
उत्तर – युगांडा।