प्रश्न 1- हाल ही मे विश्व होम्योपैथी दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर – 10 अप्रैल ।
प्रश्न 2– हाल ही में किसने ‘विश्व वैक्सीन कांग्रेस 2023’ में पुरस्कार जीता है ?
उत्तर – भारत बायोटेक।
प्रश्न 3- हाल ही मे आईपीएल मे सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन बने है?
उत्तर – डेविड वॉर्नर ।
प्रश्न 4– हाल ही में किस राज्य की विधानसभा ने अनाथों के कल्याण के लिए विधेयक पारित किया है ?
उत्तर – हिमाचल प्रदेश।
प्रश्न 5- हाल ही मे किस देश के उप विदेश मंत्री चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुचे है?
उत्तर – यूक्रैन ।
प्रश्न 6– किसने हाल ही में भारतीय संविधान के डोगरी संस्करण का पहला संस्करण जारी किया है ?
उत्तर – किरण रिजिजू।
प्रश्न 7- हाल ही मे प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ अंतर्राष्ट्रीय बिग कॅट्स एलीयन्स शुरू किया है?
उत्तर – कर्नाटक ।
प्रश्न 8- हाल ही मे गृहमंत्री अमित शाह ने कहा वाइब्रैट विलेज प्रोग्राम लॉन्च किया ?
उत्तर – अरुणाचल प्रदेश ।
प्रश्न 9 : भारत की पहली सौर ऊर्जा संचलित पर्यटक नाव कौन सी है ?
उत्तर – सूर्यांशु जो केरल स्टेट इनलैंड नेविगेशन कॉरपोरेशन (KSINC) ने बनाई है
प्रश्न 10 एनपीएस मे सुधार के लिए गठित समिति के अध्यक्ष कौन है ?
उत्तर : वित्त सचिव