शुक्रवार, फ़रवरी 28, 2025
spot_imgspot_img

Current affairs | करंट अफेयर्स प्रश्नावली

प्रश्न 1- उत्तराखंड सरकार किस शहर में ‘स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी’ स्थापित करने जा रही है ?

उत्तर- नैनीताल।

प्रश्न 2- हाल ही में ब्रिटेन और किस देश ने सार्वजनिक कर्मचारियों के काम के फोन से टिक टॉक एप पर प्रतिबंध लगाया है?

उत्तर- फ़्रांस।

प्रश्न 3- किसके द्वारा लिखी गयी पुस्तक ‘वॉर एंड वुमेन’ का विमोचन किया गया है ?

उत्तर- डॉ S.A. हसन।

प्रश्न 4- हाल ही में ख़बरों में रहा ‘सिनियाह द्वीप’ किस देश में स्थित है ?

उत्तर- UAE.

प्रश्न 5- कौन सा देश BRICS न्यू डेवलपमेंट बैंक का हाल ही में नया सदस्य बना है?

उत्तर- मिश्र।

प्रश्न 6- किसके द्वारा लिखी गयी पुस्तक ‘वॉर एंड वुमेन’ का विमोचन किया गया है ?

उत्तर- डॉ S.A. हसन।

प्रश्न 7- हाल ही में किस देश ने कन्ट्री रिपोर्ट्स ऑन हुमन राइट्स प्रैक्टिसेस लॉन्च की है?

उत्तर- अमेरिका ।

प्रश्न 8- किसके ‘सोलर डाइनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी’ ने सूर्य पर ‘कोरोनल होल’ की खोज की है ?

उत्तर- NASA.

प्रश्न 9- हाल ही में किसने कश्मीर में LOC के पास ‘माँ शारदा मंदिर’ का उद्धघाटन किया है ?

उत्तर- अमित शाह।

प्रश्न 10- हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘आपदा प्रबंधन नीति’ जारी की है ?

उत्तर- तमिलनाडु।

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts

© All rights reserved