शनिवार, मार्च 1, 2025
spot_imgspot_img

Current affairs |करंट अफेयर्स प्रश्नावली

Current affairs |करंट अफेयर्स प्रश्नावली

 

प्रश्न 1: हाल ही में भारतीय तट रक्षक ने अपना 47 वा स्थापना दिवस कब मनाया है ?

उत्तर: 1 फरवरी ।

प्रश्न 2: हाल ही में आँध्रप्रदेश ने अपनी नई राजधानी किसे घोषित की है ?

उत्तर: विशाखापट्टनम।

प्रश्न 3: किसे हाल ही में ‘यूनीलिवर’ के नए CEO चुना गया है ?

उत्तर: हेन शूमाकर।

प्रश्न 4: किसे हाल ही में किसने 46 वे अन्तराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का उद्घाटन किया है ?

उत्तर: ममता बनर्जी ।

प्रश्न 5: हाल ही में भारतीय सेना ने किस राज्य में सैन्य अभ्यास ‘त्रिशाकरी प्रहार’ किया है ?

उत्तर: पश्चिम बंगाल।

प्रश्न 6: हाल ही में ‘G-20 साइंस 20’ स्थापना बैठक का आयोजन कहाँ किया गया है ?

उत्तर: पुडुचेरी।

प्रश्न 7: हाल ही में किसे भारत का अगला ओषधि महानियंत्रक बनाने की सिफारिश की गयी है ?

उत्तर: राजीव सिंह रघुवंशी।

प्रश्न 8: किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में ‘लाडली बहना’ योजना की घोषणा की है ?

उत्तर: मध्य प्रदेश।

प्रश्न 9: किस देश के प्रधानमंत्री ‘अल मिनहाद’ ने हाल ही में अल मकतूम शहर का नाम बदलकर हिन्द शहर किया है ?

उत्तर: UAE.

प्रश्न 10: हाल ही में किस राज्य मे समता कुम्भ शुरू हुआ है?

उत्तर: तेलंगाना ।

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts

© All rights reserved