Current Affairs करंट अफेयर्स प्रश्नावली
प्रश्न 1 : हाल ही में कौनसा देश दुनिया के पहले फोटोनिक आधारित क्वांटम कंप्यूटर का व्यवसायीकरण करेगा ?
उत्तर: कनाडा।
प्रश्न 2: हाल ही में किसे ICC स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड 2022 से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर : आसिफ शेख ।
प्रश्न 3: हाल ही में बाजरे की खेती को बढ़ावा देने के लिए NMCC सेमिनार का आयोजन कहाँ किया गया ?
उत्तर: नई दिल्ली।
प्रश्न 4: हाल ही में टोयोटा ने किसे नए CEO के रूप में किसे नामित किया गया है ?
उत्तर: कोजी सातो।
प्रश्न 5: हाल ही में 13 वी सदी के होयसला का हीरो स्टोन कहा खोजा गया ?
उत्तर : कर्नाटक ।
प्रश्न 6: हाल ही में “जे जमुना” का निधन हुआ है, वे कौन थी ?
उत्तर: अभिनेत्री ।
प्रश्न 7: हाल ही में किस राज्य सरकार ने नाबालिक लड़कियों से शादी करने वाले पुरुषों को कठोर कानून के तहत कारावास देने की घोषणा की?
उत्तर: असम ।
प्रश्न 8: हाल ही में किस इंडो अमेरिकन को अमेरिकी वायुसेना मे ब्रिगेडियर जनरल ग्रैड पर नियुक्त किया गया ?
उत्तर: राजा जे चारी ।
प्रश्न 9: हाल ही में जैविक गुणवत्ता पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का आयोजन कहा किया गया?
उत्तर: नई दिल्ली ।
प्रश्न 10: हाल ही में वार्षिक ऑरेंज फेस्टिवल 2023 कहा मनाया गया है ?
उत्तर: नागालैंड ।
Current Affairs करंट अफेयर्स प्रश्नावली