Sunday, September 22, 2024
Homecurrent affairsCurrent affairs |करंट अफेयर्स प्रश्नावली

Current affairs |करंट अफेयर्स प्रश्नावली

प्रश्न 1- हाल ही मे विश्व दुग्ध दिवस कब मनाया गया ?

उत्तर – 1 जून ।

प्रश्न 2– किस राज्य के मंत्रिमंडल ने हाल ही में लिंग समावेशी पर्यटन नीति को मंजूरी दी है ?

उत्तर – महाराष्ट्र।

प्रश्न 3– किस राज्य सरकार ने हाल ही में सभी जिलों में नशा मुक्ति केंद्र खुलने की घोषणा की है ?

उत्तर – तेलंगाना।

प्रश्न 4- हाल ही मे अश्विनी कुमार को किस बैंक के MD के रूप मे नियुक्त किया गया है?

उत्तर – यूको बैंक।

प्रश्न 5– हाल ही में बर्मिंघम के पहले भारतीय मूल के लार्ड मेयर कौन चुने गए हैं ?

उत्तर – चमल लाल।

प्रश्न 6- सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का पदभार किसने ग्रहण किया है?

उत्तर – श्री अजय यादव

प्रश्न 7– किस राज्य सरकार ने हाल ही में ड्रॉपआउट को वापस स्कूल में लाने के लिए NIOS के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं ?

उत्तर – मेघालय।

प्रश्न 8– हाल ही में किस बैंक ने अपने नए लोगो की घोषणा की है ?

उत्तर – यस बैंक ने ।

प्रश्न 9- हाल ही मे किस फिनटेक यूनिकॉर्न ने turbo upi लॉन्च किया ?

उत्तर – रेजरपे ।

प्रश्न 10– महाराष्ट्र में मौखिक स्वच्छता अभियान के लिए हाल ही में किसे स्माइल अम्बेसडर नामित किया गया है?

उत्तर – सचिन तेंदुलकर।

- Advertisement -spot_img
Stay Connected
1,000FollowersFollow
2,600SubscribersSubscribe
Must Read
Related post
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

© All rights reserved